पाटन पुलिस की कार्यवाही, शातिर बाईक चोर पुलिस गिरफ्त में

पाटन/जबलपुर दर्पण। मोटर साइकिल की बढ़ती चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने पुलिस अधिक्षक के निर्देश पर पाटन थाने की टीम गठित करके लगाई गई थी तभी पुलिस के मुखबिर ने सूचना दी की पाटन चौपाटी वार्ड निवासी रमन विश्वकर्मा अपने घर मे चोरी की खाखी रंग की बुलट मोटर सायकिल छिपाकर रखे है यदि तुरंत दबिश दी जाती है तो बाईक चोर को रंगे हाथ पकडा जा सकता है। सूचना पर तत्काल रमन विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष के घर पर दबिश दी गयी जहां एक खाखी रंग की बुलट मोटर सायकिल खडी मिली वाहन के सम्बंध में पूछताछ करने पर आरोपी ने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया उक्त बुलट जबलपुर के विजय नगर थाना क्षेत्र से अपने साथियों अंकित गौड निवासी पानी की टंकी के पास करमेता,संदीप मेहतो निवासी ग्राम भालूमाडा जिला अनूपपुर,राहुल गुप्ता निवासी ग्राम भालूमाडा जिला अनूपपुर के साथ मिलकर अन्य 4 और बुलट मोटर सायकिलों की चोरी कबूल की, 2 बुलट ग्राम भालूमाडा में अपने अपने घरों में तथा अंकित ठाकुर एवं संदीप मेहतों ने 1-1 मोटर सायकिल अपने अपने घरों में रखना बताया। अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी अंकित ठाकुर उम्र 21 वर्ष,संदीप मेहतो उम्र 21 वर्ष, राहुल गुप्ता उम्र 23 वर्ष को अभिरक्षा में लेकर आरोपी की निशादेही पर चुराई हुई 3 बुलट मोटर सायकिलें थाना विजय नगर तथा 1 बुलट थाना गोहलपुर क्षेत्र से इस प्रकार कुल 5 बुलट मोटर सायकिलें जप्त करते हुये धारा 41(1-4) जाफौ/379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये थाना विजय नगर एंव गोहलपुर को सूचित किया गया है, थाना विजय नगर एवं गोहलपुर के द्वारा थाने में पंजीबद्ध प्रकरणों में आरोपियेां की विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है।