अध्यात्म/धर्म दर्पणजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
धूम धाम से मनाया गया भगवान आदिनाथ का जन्म एवं तप कल्याणक

पाटन/जबलपुर दर्पण। श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर पाटन में जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान श्री आदिनाथ का चैत कृष्ण नवमी के दिन जन्म एवं तप कल्याणक बड़ी धूम धाम से मनाया गया। नित्य पूजन,अभिषेक एवं रात्रि में बड़े मंदिर में भक्तामर आरती का भव्य आयोजन किया गया जिसमे भक्तामर पाठ के ४८ दीपकों का ४८ ऋद्धि मंत्रो सहित प्रज्वलन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में नगर एवं ग्रामीण इलाकों के धर्माभिलंभी उपस्थित रहे।