सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ का अधिवेशन एवं निर्वाचन हुआ सम्पन्न

जबलपुर दर्पण । मध्य प्रदेश सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ क्षेत्रीय समिति जबलपुर एवं जिला समिति जबलपुर का अधिवेशन एवं निर्वाचन गत दिवस निरीक्षण भवन बरगी हिल्स में आयोजित हुए। निर्वाचन में प्रांतीय पर्यवेक्षक एवं वरिष्ठ उप प्रांताध्यक्ष उमेश दुबे भोपाल के निर्देशन में इंजीनियर एसआर बिल्थरिया निर्वाचन अधिकारी इंजीनियर बी.डी. साहू सहायक निर्वाचन अधिकारी क्षेत्रीय समिति, निर्वाचन अधिकारी इंजीनियर डीके असाटी एवं इंजीनियर बी.डी. राय सहायक निर्वाचन अधिकारी जिला समिति जबलपुर रहे। उनके सहयोग से सर्वसम्मति से क्षेत्रीय समिति एवं जिला समिति के निर्वाचन संपन्न हुए। निर्वाचन जबलपुर, इंजीनियर सुनील जैन क्षेत्रीय समिति के सचिव एवं इंजीनियर डी.के साहू कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए, जिला समिति जबलपुर में इंजीनियर जीपी विश्वकर्मा अध्यक्ष, इंजीनियर सतीश राय सचिव एवं इंजीनियर भानु श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित हुए। निर्वाचन में सभी कार्य विभागों के अभियंताओं ने हिस्सा लिया। सर्वप्रथम संघ के ७५ वर्ष के अधिक उम्र के वरिष्ठ सदस्यों जिसमें इंजी.आरपी रघुवंशी, इंजी.एसएन नेमा, इंजी.केपी ब्रिजपुरिया, इंजी.पीसी जैन साहब पेंशनर्स एसोसिएशन जबलपुर के अध्यक्ष एचपी उरमलिया का सम्मान किया गया, साथ ही इंजी.उमेश दुबे, वरिष्ठ उपप्रांताध्यक्ष सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ एवं इंजीनियर सूरज सिंह कुशवाहा प्रांताध्यक्ष मप्र डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन भोपाल का सम्मान किया गया। जिसमें पूरे संभाग के कटनी, मंडला, डिन्डोरी, नरसिंहपुर एवं जबलपुर के सेवानिवृत्त अभियंताओं ने अधिवेशन एवं निर्वाचन कार्यक्रम में बहुत अधिक संख्या में भाग लिया। सभी पेंशनर्स ने शासन से केंद्र के सामान डीए चिकित्सा सुविधा एवं अन्य सुविधाएं देने की मांग की है।