भेड़ाघाट में स्वच्छता की पाठशाला आयोजित नगर परिषद भेड़ाघाट

जबलपुर दर्पण । स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन आडिटोरियम हाल में किया गया जिसमें स्वच्छता में संलग्न कर्मचारियों को स्वच्छता से संबंधित बिन्दुओं पर जानकारी प्रदाय की गई एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में नगर को स्वच्छ रखने में सहयोग करने एवं अच्छी रैंकिंग लाने में प्रमाण पत्र प्रदाय किया गये कार्यक्रम में समस्त सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया कार्यक्रम में निकाय के अध्यक्ष श्री चतुर सिंह लोधी , उपाध्यक्ष श्री जगदीश दाहिया, पार्षद श्रीमति संध्या सिंह, श्रीमति विमला बाई, श्री रमेश यादव, श्री महेश प्रसाद तिवारी, श्री किशोर दुबे, श्री लक्ष्मण यादव, श्री विक्रम सिंह झारिया मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं निकाय के कर्मचारी – श्री सुनील बैरागी, श्री सुरेन्द्र दुबे, श्री लक्ष्मीनारायण दुबे, श्री विजय कोरी, श्री डालचंद सेन, शुभम ठाकुर, संतोषपुरी, मिलन, दीपक, दिलीप, संतोष, अरुणपुरी, प्रमोद लखेरा, दीपक साहू, बलराम सिंह, राकेश स्वीपर, सहित निकाय कि ओर से संदीप बर्मन, रागनी दाहिया, प्रिंसी नामदेव सहित क्षेत्रिय गणमान्य नागरिकों की उपस्तिथि उल्लेखनीय रही।