बजट पर चर्चा एवं युवा संवाद का आयोजन

जबलपुर दर्पण । संत अलाॅयसियस महाविद्यालय (स्वषासी)जबलपुर में बजट पर चर्चा एवं युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का षुभारंभ प्राचार्य डाॅ.फा. वलन अरासु केद्वारा मुख्य अतिथि माननीय विधायक अषोक ईष्वरदास रोहाणी, कैन्ट विधानसभा, जबलपुर को पु-ुनवजयपगुच्छ प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेष सरकार के बजट पर विपाष षिवदासानी एवं -रु39यारद जायसवाल द्वारा पी. पीटी प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मुख्य अतिथि श्री अषोक रोहाणी जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेष सरकार कि विभिन्न योजनाओं एवं बजट में उनके
प्रावधानों की जानकारी प्रदान की। उन्होनें कहा कि आजादी के अमृतकाल में मध्यप्रदेष सरकार महिलाओं के लिए, युवाओं के लिए, -रु39याो-िुनवजयात एवं वंचित वर्ग के उत्थान के लिए सतत् प्रयत्नषील है और एक विधायक होने के नाते वे अपने विधानसभा क्षेत्र के उत्थान एवं विकास के लिए सदैव प्रयत्नषील रहते हैं। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने माननीय विधायक जी से रोजगार, उच्च षिक्षा, महिला विकास एवं कौषल विकास से संबंधित प्रष्न किए। जिनका समाधान रोहाणी
जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन संस्था के प्राचार्य डाॅ.फा. वलन अरासू के निर्देषन में किया गया। कार्यक्रम का संचालन निधि तिवारी एवं आभार प्रदर्षन ईषिका के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में उप-ंउचयप्राचार्य डाॅ. कल्लोल दास, डाॅ. अंजलि डिसूजा, डाॅ. विष्वास पटेल, डाॅ. तुहिना जौहरी, सुश्री भावना तेकाम, डाॅ. मंजू सोलोमन, डाॅ. रीता चैहान, डाॅ. निषा पाण्डेय, डाॅ. रष्मि पतरस का योगदान रहा।