होली महापर्व पर लें प्रेम ,सौहाद्र और भाईचारे का संकल्प

जबलपुर दर्पण । होली पर्व पर होलिका रूपी बुराई का दहन करने के साथ ही हम बिना किसी अमीरी गरीबी या सामाजिक भेदभाव के सभी को समत्व भाव से रंग गुलाल लगाकर गले मिलते हैं जो की समता मूलक सनातन संस्कृति की श्रेष्ठता का परिचायक है। होली पर हम सभी को प्रेम,सौहाद्र और भाईचारे का संकल्प लेना चाहिए।
उक्त उद्गार भारत रक्षा मंच के प्रांत अध्यक्ष डॉ. एच.पी.तिवारी ने जबलपुर में मंच द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर श्रीमती रत्ना दीक्षित, रागिनी पांडे, संजय दीक्षित,अनीता दुबे, सुषमा मिश्रा, रामा शुक्ला, सीमा शुक्ला,सुमित प्यासी,सचिन पटेल,अभय प्यासी,राजेंद्र तिवारी और आराध्या दीक्षित सहित बड़ी संख्या में मंच के कार्यकर्ता उपस्थित थे।