परीक्षा के दौर में शिक्षकों को लगा दिया गैर में शैंक्षणिक परीक्षा के दौर में

परीक्षा के समय लाड़ली बहना योजना एवं अन्य कार्य से शिक्षकों को रखा जाए मुक्त
जबलपुर दर्पण । मध्य प्रदेश जागरूक अधिकारी कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष राॅबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मध्य प्रदेष शासन महिला एवं बाल विकास विभाग के पत्र क्रं./581/2023/ 20-2/1134/838 में दिए गए निर्देषानुसार प्रदेष में महिला सषक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन उनके स्वास्थ एवं पोषण स्तर में सतत सुधार एवं परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने हेतु शासन द्वारा मुख्य मंत्री लाड़ली योजना प्रारंभ की जा रही है। जिसमें पात्र महिलाओं को 1000 हजार रूप्ये की राषि प्रतिमाह उनके स्वयं के आधार लिंक डीबीटी इनवेल्ड बेंक खाते में जमा की जानी है जिसके लिए सभी पात्र महिलाओं के ई.के.वाय.सी(मालब) किया जाना है। इस कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय द्वारा परीक्षा के समय भी शिक्षकों को लगा दिया है जिससे शिक्षक मान्सिक रूप से परेशान है कि आखिर अभी अधिकांश शिक्षक 10वी., 12 वी ं की परीक्षा में पर्यवेक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं वहीं आठवीं एवं पांचवी की परीक्षा भी दिनांक 25 से प्रारंभ होने जा रहीं है वहीं दिनांक 19.03.2023 दिन रविवार को नवसाक्षरों की परीक्षा में भी षिक्षकों को अपनी ड्यूटी देना है ऐसे में लाड़ली बहन योजना के कार्य में भी षिक्षकों को लगाना समझ से परे है जिससे षिक्षकों में रोष व्याप्त है।
संघ आगे बताया कि परीक्षा के दरम्यान यदि शिक्षकों को इसी तरह से गैरषैंक्षणिक कार्यों में लगया गया तो षिक्षकों का अध्यापन कार्य प्रभावित होगा और इसका असर बच्चों के परीक्षा परिणाम में देखने को मिलेगा। और परीक्षा परिणाम खराब आने पर षिक्षकों पर कार्यवाही तुरंत कर दी जाएगी जिसका नुकसान सिर्फ और सिर्फ षिक्षकों को ही उठाना होगा। अतः परीक्षा को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों को छोड़ अन्य किसी विभाग के लोक सेवकों को इस कार्य में लगाया जाना चाहिए।
संगठन के जिलाध्यक्ष-राॅबर्ट मार्टिन, स्टेनली नाॅबर्ट, हेमंत ठाकरे, राकेष श्रीवास, रऊफ खान, शहीर मुमताज़, दिनेष गौंड़, एनोस विक्टर, अरूण यादव, सुनील चैकसे, तरनजीत कौर, व्रजवती आर्मो, वंदना चैरसिया, नीरज वर्मा, प्रजापति, अफरोज खान, गुडविन चाल्र्स, राजकुमार यादव, धनराज पिल्ले, सुधीर अवधिया, प्रदीप पटेल, मनीष मिश्रा, एस.बी.रजक, आर.पी.खनाल, अजय मिश्रा, फिलिप अन्थोनी, विनोद सिंह, गोपीषाह, उमेश सिंह ठाकुर, सुनील झारिया, रवि जैन, सुधीर पावेल, राॅबर्ट फ्रांसिस, आषाराम झारिया, अषोक परस्ते, योगेष ठाकरे, वीरेन्द्र श्रीवास, विजय झारिया, सुनील स्टीफन, वसीमुद्दीन, विनय रामजे, रामकुमार कतिया, सरीफ अहमद अंसारी, आषीष कोरी, कादिर अहमद अंसारी, अनूप डाहट, मानसिंह आर्मो आदि ने कलेक्टर महोद्य जबलपुर से मांग की है कि परीक्षा को ध्यान में रखते हुए लाड़ली बहना योजना के कार्य से शिक्षकों को मुक्त रखा जाए।