धर्मगुरुओं और मीडिया समूह का जिला स्तरीय संबेदनीकरण कार्यशाला का आयोजित किया

जबनपुर दर्पण । राष्ट्रीय खसरा टीकाकरण दिवस के उपलक्ष्य पर्व जबलपुर के धर्मगुरुओं और मीडिया समूह के संबेदनीकरण हेतु एक कार्यशाला का आयोजन होटल अरिहंत पैलेस मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा के मार्गदर्शन मे तथा यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से किया गया इसका मुख्य उद्देश्य खसरा और रूबेला रोग के संबंध मे समाज मे फैली विभिन्न भ्रान्तियों,कुरुतियों और अन्धविश्वास को दूर करना है जिसे धर्मगुरू एवं मीडिया के माध्यम से समाज को संबेदनीकरण और जागरूक करके दूर किया जा सकता है । भारत सरकार ने दिसंबर 2023 तक मीज़ल्स रूबेला रोग के निर्मूलन करने का लक्ष्य रखा है । इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए एमआर के दो टीके 5 वर्ष तक के प्रत्येक बच्चे को लगना आवश्यक है , पर अभी भी कुछ लोग यह टीके अपने बच्चों को लगवाने मे संकोच करते है, इसी संकोच और भय को दूर कर हम इस राक्षस रूपी बीमारी का सम्पूर्ण रूप से खात्मा कर सकते है । आज इस जिला स्तरीय कार्यशाला मे जिला अधिकारीयों के साथ शिशु रोग विशेषज्ञो ने इस रोग के बारे मे जानकारी दी और खसरा रूबेला रोग के मुख्य लक्षण लाल दाने तेज बुखार के साथ सर्दी खांसी होता है समय के साथ ये रोग बच्चे मे गंभीर हो जाता है तथा जानलेवा हो जाता है इसके कई दुष्परिणाम भी होते है इसका इलाज नही होता सिर्फ इससे एम आर के दो टीके लगवाकर बचा जा सकता है ।कार्यशाला मे ज़ूम लिंक के माध्यम से राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ संतोष शुक्ला ने भी उपस्थित गणमान जनों से संवाद किया तथा जबलपुर के इस आयोजन के लिए प्रशन्नता जाहिर की । भोपाल यूनिसेफ से डॉ झिलमिल ने भी ज़ूम लिंक के माध्यम से उपस्थित होकर अपने उदगार से लाभान्वित किया तथा जबलपुर को इस आयोजन की बधाई दी ।भोपाल से आये राज्य टीकाकरण सलाहकार डॉ रविंद्र बबेले ने भी कार्यशाला मे इस बीमारी की सूक्ष्म जानकारी धर्मगुरुओं और मीडिया समूह के गणमान्य जनों को दी । कार्यशाला को सर्वप्रथम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा ने संबोधन दिया और सभी उपस्थित धर्मगुरुओं से इस बीमारी को जड़ से खत्म करने का आशीष और मीडिया समूह से सहयोग की अपेक्षा की ।इसके बाद जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ विनोद गुप्ता ,वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ शत्रुधन दाहिया, संभागीय टीकाकरण अधिकारी डॉ एस एस उपाध्याय, डब्लूएचओ के एस एम ओ डॉ जलज खरे ने इस रोग के कारण, फैलाव , रोकथाम और एम आर टीकाकरण की जानकारी दी गयी कार्यशाला के अंत मे सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने अपने विचार तथा संकल्प को सभी मीडिया समूह और उपस्थित जनसमुदाय के समक्ष रखा । संकल्प पत्र पर सभी धर्मगुरुओं ने हस्ताक्षर किये और इस महत्वपूर्ण जानकारी और कार्यशाला के आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग और शासन का आभार व्यक्त किया । आज कार्यशाला मे मुख्य रूप से नर्मदा मंडल के पं श्री भगवान दास तिवारी, कालीधाम सदर से पं राजकुमार जोशी,पं सत्यम तिवारी,पं शुभम मिश्रा, मौलाना साहब अलीम अख्तर सुलेमान, क्रिस्चीयन समाज के श्री लोरेंस रायबोले, सिख समुदाय के श्री भाईजी हरिजीत सिंह जी, बोहरा समाज के श्री मोईज ,जैन समुदाय से श्रीमती सीमा जैन के साथ उनके सहयोगी उपस्थित हुए , मंच का संचालन जिला मीडिया अधिकारी अजय कुरील ने किया । कार्यशाला मे सभी मीडिया समूह के साथ अधिकारी गण डी एच ओ- डॉ व्यास, डॉ भरत खटीक, डॉ डी जे मोहन्ति, डीपीएम श्री विजय पांडे, यूनिसेफ के सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, सुनील शुक्ला, के साथ समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा ।