श्रीकृष्ण की लीलाएं सिर्फ लोककल्याणयार्थ: आचार्य अनूप देव शास्त्री

सुप्तेश्वर गणेश मंदिर मेंश्रीमद्भागवत कथा पुराण में श्रीकृष्ण रूक्मणी मंगल परिणय आज
जबलपुर दर्पण। प्रभु श्रीहरि नारायण का अवतरण सिर्फ लोक कल्याणार्थ होता है, श्रीराम जहां मर्यादा पुरुषोत्तम है वहीं श्रीकृष्ण लीला पुरुषोत्तम है । श्रीकृष्ण की लीलाओं में नित्य प्रति धर्म के मार्ग पर चलने वालों के लिए अनाचारी दैत्यों का नाश किया है। पीड़ितों, वंचितों के कल्याण के लिए निरंतर संधर्ष कर आसुरी शक्तियों से संसार को मुक्त कराया है उक्त उद्गार श्री सुप्तेश्वर गणेश मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा पुराण में पंचम दिवस की कथा में श्री कृष्ण नंदोत्सव बाल लीलाओ की कथा प्रसंग में व्यास पीठ से आचार्य अनूप देव शास्त्री जी ने कहे।
नंदोत्सव में ब्रम्हचारी श्री चैत्यानंद जी महाराज ने कहा कि भगवती परांबा नारायण के सभी भक्तों की करूण पुकार सुनकर दैहिक दैविक भौतिक सुखों का वरदान देती है । श्रीलक्ष्मीनारायण की कृपा से सदैव मंगल होता है।श्री सुप्तेश्वर गणेश मंदिर रतन नगर जबलपुर मे 12-18 मार्च तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 6 तक आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास श्री अनूपदेव जी महाराज जी महाराज के मुखारविंद से श्रवण करने का परम सौभाग्य प्राप्त करने एवं भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त कर जीवन सफल बनाने का आग्रह अनिल शास्त्री, अशोक शर्मा, ज्योति उमेश शुक्ला, लख न मिश्रा, रुक्मणि जोशी, वैशाली कर्णिक, रमा श्रीवास्तव,राकेश शुक्ला, पीयूष चतुर्वेदी, दिनेश मिश्र, राकेश पटेल, प्रदीप जानी, विजय चौधरी, अनिल सिंह, पंकज वैध, मंजू पटेल, सीमा सिंह, पुष्कल चौधरी, अलका जानी सहित प्रभु वंदन फाऊंडेशन,सुप्तेश्वर गणेश मंदिर रतन नगर परिवार ने की है।