पत्नी से, छेड़छाड़ से नाराज पति ने की थी मजदूर की हत्या
पाटन पुलिस ने किया तिलगवा हत्याकांड का खुलासा
पाटन/जबलपुर दर्पण। पाटन ब्लाक के ग्राम तिलगवा में मिली युवक की रक्तरंजित लाश के मामले में प्रारंभिक जांच में हत्या का पुलिस द्वारा खुलासा किया गया उपनिरीक्षक रवि उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 फरवरी को सुबह पुलिस को सूचना मिली कि तिलगवा रोड स्थित एक खेत में युवक की रक्तरंजित लाश पड़ी हुई है घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस द्वारा मौके का मुआयना कर आसपास पूछताछ की गई तो पता चला कि राजेश ऋषि देव उम्र 25 वर्ष निवासी साधु टोला जिला मधेपुर बिहार का निवासी है जो कि अपने साथियों के साथ बिहार से एक निजी राइस मिल में मजदूरी करने पाटन आया हुआ था इसी दौरान घटना वाले दिन राजेश की पहचान राइस मिल के पीछे खेत में सिंचाई करने वाले राजू उर्फ राजेंद्र ठाकुर निवासी बूढ़ी कोनी से हुई मृतक द्वारा आरोपी को झांसा दिया गया कि उसके द्वारा राइस मिल से चावल की बोरियों की चोरी की जाएगी इसके एवज में उसे रुपए देने होंगे चुकी दोनों नशे के आदी थे बातचीत करते हुए आरोपी मृतक को खेत मैं बने अपने घर ले गया जहां राजेश की नजर राजेंद्र की पत्नी पर पड़ी इसी दौरान राजेंद्र नहाने की बात कहकर घर के पीछे चला गया पत्नी को अकेला पाकर राजेश उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा पत्नी का शोर सुनकर राजेंद्र मौके पर पहुंचा और पत्नी से छेड़छाड़ करता देख पास रखे डंडे से राजेश पर हमला कर दिया जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गया साथ ही पास पड़े पत्थर से सिर पर वार किया जिससे युवक की मौत हो गई वहीं आरोपी द्वारा पकड़े जाने के डर से शव को घसीट कर पास के खेत में फेंक दिया पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज और मिल में काम करने वाले मजदूरों से सघन पूछताछ के बाद शक के आधार पर हत्या के आरोपी राजू को हिरासत में लिया गया जिसने पूछताछ के दौरान हत्या की बात को कबूल किया आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त सामग्री भी बरामद की गई आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया पूरे खुलासे में मुख्य भूमिका आकाशदीप साहू संतोष ठाकुर प्रदीप तोमर अनुराग तोमर दीपक मंडलोई जगदीश सिंह और रविकांत दुबे की रही है।