विश्वविद्यालय द्वारा संबद्धता शुल्क में बेतहाशा वृद्धि पर जबलपुर लॉ स्टूडेंट एसोसिशन ने विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
जबलपुर दर्पण। लॉ स्टूडेंट एसोसिशन द्वारा विश्वविद्यालय द्वारा संबद्धता शुल्क में बेतहाशा वृद्धि से छात्रों की शिक्षा प्रभावित न हो इसको लेकर विरोध प्रदर्शन कर कुलसचिव दीपेश मिश्र को कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया । जिसमे एसोसिशन के अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने बताया कि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालयों में संचालित प्रोफेशनल कोर्स की संबद्धता शुल्क में बेतहाशा वृद्धि की गई है । ये वृद्धि प्रोफेशनल कोर्स में लगभग 650 प्रतिशत है एवं नॉन प्रोफेशनल कोर्स में लगभग 50 प्रतिशत तक की गई है । विश्विद्यालय द्वारा यह वृद्धि छात्र हित की आर्थिक स्थिति को गंभीरता से नही लिया गया है जोकि चिंताजनक है । यह वृद्धि अप्रत्क्ष रूप से छात्रों की फीस में वृद्धि की गई है क्युकी कोई भी महाविद्यालय अपनी जेब से ये फीस नहीं देगा , छात्रों की फीस में वृद्धि कर के इसकी प्रतिपूर्ति की जाएगी जो की छात्रों के भविष्य के लिए चिंता का विषय है और इसमें इनकी शिक्षा भी प्रभावित होगी । और शहर के आस पास के जिला से आ कर पढ़ने वाले छात्रों की संख्या भी कम हो जाएगी , शहर के कई महाविद्यालय बंद होने की स्थिति में आ जाएंगे क्योंकि अचानक इतनी बड़ी प्रतिशत में वृद्धि अकल्पनीय है । शुल्क बढ़ने से इसका सीधा असर वहां अध्यनरत विद्यार्थियों पर पड़ेगा, क्योंकि छात्रों को भी बढ़ी हुई फीस भरनी पड़ेगी। इसलिए बढ़े हुए संबद्धता शुल्क को वापस लेकर 10 प्रतिशत वृद्धि की जाए । यादि छात्र हित में हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो हम आगे छात्र हित में आंदोलन कर सड़क में उतरेंगे जिसकी पूरी जवाबदारी विश्वविद्यालय एवं शासन की होगी । जिसमे आज अंकुश चौधरी, मोहित पियासी, राहुल अगरिया, रोहित कुकरील, शुभांशु सिंह , सौरभ सोनकर , आनंद सिंह , अरविंद सेन , धीरेंद्र सिंह , वर्धमान सिंह , अंशुल बाजपाई , मयंक चौरसिया, मुकुल विश्वकर्मा, रोहित नामदेव, रोहित गुप्ता , रौनक सोनकर, अभिषेक चंदेल , अनुराग मरावी ,रेहान हसन आदि छात्र उपस्थित रहे।