जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
भंवर ताल में स्विमिंग हुआ शुरू ।
जबलपुर दर्पण। नगर निगम जबलपुर दौरा संचालित भबरताल स्विमिंग पुल विगत 1 सप्ताह से प्रारंभ गेट वेट हेल्थ क्लब के निर्देशन में प्रारंभ हो गया है जिसमें संस्कारधानी जबलपुर के सभी आयु के बालक बालिका महिला पुरुष निर्धारित मापदंड के अनुसार तैराकी का अभ्यास कर रहे हैं स्विमिंग पुल के प्रमुख तैराकी प्रशिक्षक सुनील कुमार पटेल ने बताया कि आगामी मई माह में जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन भी यहां किया जाएगा साथ ही कीड़ा अधिकारी राकेश तिवारी नगर निगम ने प्रशिक्षण एवम लाइव सेवियर वा मैनेजर को स्विंमिंग पुल के संचालन एवं सुरक्षा आदि के निर्देश दिए हैं ।