खालिस्तान के विरोध में जबलपुर सिख समाज 23 मार्च को निकालेगा तिरंगा यात्रा
जबलपुर दर्पण। खालिस्तान के विरोध में आज गुरुद्वारा मदन महल में पूर्व मंत्री हरेंद्र जीत सिंह बब्बू के नेतृत्व में जबलपुर सिख समाज की एक वृहद बैठक आयोजित की गई इसमें नगर के समस्त गुरुद्वारों शैक्षणिक संस्थाओं और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि गण और पदाधिकारी गण उपस्थित हुए। बैठक में खालिस्तान और खालि स्तानी गतिविधियों का पुरजोर विरोध किया गया और केंद्र सरकार से यथाशीघ्र इस पर रोक लगाए जाने की मांग भी की गई । सिख समाज द्वारा सामूहिक निर्णय लिया गया कि आगामी 23 मार्च गुरुवार को प्रातः 11:00 गुरुद्वारा मदन महल मैदान से खालीस्थान के विरोध में एक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी जो कि गोरखपुर कटंगा चौक स्थित शहीद भगत सिंह चौक होती हुई मालवीय चौक घंटाघर एवं कलेक्ट्रेट में जाकर समाप्त होगी जहां समाज द्वारा ज्ञापन दिया जाएगा । यह दो पहिया वाहन रैली तिरंगा झंडा लेकर चलेगी इसमें महिलाएं एवं स्त्री सत्संग सभायेंभी शामिल होंगी।