“मामा” कि लाडली बहनों को परेशान करने वाले लापरवाह बीएमओ को हटाओ
हॉस्पिटल में सोनोग्राफी मशीन के होते हुए भी “मामा” कि लाडली बहने सोनोग्राफी बाहर से कराने मजबूर…
पाटन /जबलपुर दर्पण। जिले के ग्रामीणों अंचलो में चुने हुए जनप्रतिनिधियों के संरक्षण में लम्बे समय से अंगद के पैर की तरह जमे शासकीय अधिकारी कर्मचारियो को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। ऐसा ही एक मामला पाटन मझौली विधान सभा से सामने आ रहा है पाटन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ आदर्श विश्नोई जिन्हें इसके अतिरिक्त कटंगी का भी प्रभार मिला है जिला स्वास्थ्य विभाग डॉ श्री विश्नोई का नाम सुनते ही मौन क्यों हो जाता है ऐसा प्रतीत होता है कि जिला स्वास्थ्य विभाग का रिमोट कंट्रोल डॉक्टर आदर्श विश्नोई के हाथ में है जिसकी वजह से पाटन मझौली विधान सभा क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को अपने हिसाब से कंट्रोल कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को अपने निजी लाभ के लिए उंगली पर नचा रहे हैं और अधिकारी भी राजनैतिक दबाव के कारण चुपचाप हाथ पर हाथ धरे बैठे है हालत इतने ख़राब हो गये हैं कि उच्च स्तरीय अधिकारी भी अपनी रोटी सेक कर पीछे हट जाते हैं। पाटन कटनी क्षेत्र में 6 वर्षों से अधिक समय से अंगद के पैर की तरह जमें, बीएमओ डॉ आदर्श विश्नोई का पैर कोई अधिकारी आज तक हिला नहीं पाया और जिस अधिकारी ने अंगद का पैर हिलाने की कोशिश की “चाचा” ने उसे ही हिला दिया यही मुख्य वजह है कि उच्च स्तरीय चिकित्सा अधिकारी डर के साए में बीएमओ पर लम्बे समय से मेहरबान हैं। जिससे इनकी मनमानिया दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है जिससे हर आम नागरिक व खास आदमी परेशान है..?
हालांकि क्षेत्र की जनता समझ गई है कि “चाचा” के रहते हुए भतीजे कि विदाई संभव नही है इसलिए जनता जनार्दन ने भी अपना मन बना लिया है सबसे पहले “चाचा” की विदाई, स्वास्थ्य सेवाओं से पीड़ित गरीब परिवार के लोग करेंगे और नतीजे आने के बाद भतीजा अपने आप इस क्षेत्र से रुखसत हो जाएगा।
पीड़ित व्यक्ति ने मीडिया को बताया कि पाटन मझौली विधानसभा के अंतर्गत आने वाली पाटन, कटंगी व बोरिया सरकारी अस्पतालों की स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई है इनकी मनमानियां की वजह से ग्रामीण मजबूर होकर झोला छाप डाक्टर से अपना इलाज कराने मजबूर हैं। इसके अलावा पाटन, कटंगी व बोरिया के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर एवं कर्मचारी भी इनकी मनमानियां से परेशान है।
ग्रामीणों ने सीएचएमओ से मांग की है कि बीएमओ डॉक्टर आदर्श विश्नोई का जल्द से जल्द पाटन, कटंगी अस्पताल से इनको अन्य स्थान पर स्थानांतरण कर दें जिससे पाटन,कटंगी व बोरिया सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर एवं कर्मचारी निडर होकर अपनी नौकरी कर सके, साथ ही अन्य नये डाक्टर को अलग अलग स्थानों में कार्य करने का अनुभव भी मिल सके..!