विधायक के नेतृत्व में निकाली आक्रोश रैली, राज्यपाल के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। प्रदेश में हो रहे बच्चियों पर जघन्य अपराध के आरोप लगाकर मध्यप्रदेश आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश व विधायक ओमकार सिंह मरकाम के मार्गदर्शन पर आक्रोश रैली निकालकर अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। बताया गया कि रैली के दौरान आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष उमाशंकर सिंगराम, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोषी रामजी साहू की मौजूदगी में जिला मुख्यालय में विशाल आक्रोश रैली निकालकर भाजपा सरकार के नीति के खिलाफ कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा है। राज्यपाल के नाम सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि प्रदेश में भाजपा सरकार आदिवासियों पर अत्याचार कर रहीं हैं, अत्याचारी लोगों को पुलिस का संरक्षण है। नेमावर में आदिवासी परिवार की हत्या कर जमीन में गाड़ दिया गया, इसी प्रकार से महू में आदिवासी युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होती है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि जिले में साढ़े तीन साल की नाबालिग के साथ दरिंदगी की गई, नाबालिग के परिजन पुलिस से मदद की गुहार लगाते रहें। संबोधन में जिलाध्यक्ष उमाशंकर सिंगराम ने कहा कि मध्यप्रदेश में आदिवासी बच्चियों पर हृदय विदारक घटनाएं, आदिवासियों के साथ मारपीट सहित शोषण किया जा रहा है। कांग्रेस ने कमेटी डिंडोरी ने मध्यप्रदेश से भाजपा सरकार को बर्खास्त कर दोषीयों पर संवैधानिक कार्यवाई करने की मांग की गई है। ज्ञापन के दौरान मोहवती यादव, सुमंत्री आयाम, कौशल्या कुशराम, कमल सिंह कुशराम, केवल कृष्ण नेटी, जावेद इकबाल, रामजी साहू, शंभू कुशराम,सुकृति मरावी, सुनैन कुशराम, रवि मरकाम, शिवकुमार धुर्वे, गोकुल टेकाम, ईवरधन कोठियां, महेंद्र आयाम, मनिक मरावी, राधेश्याम कुशराम, लखन रैतिया, लखन मरावी, रामू मरावी, सुदामा यादव, राधेलाल नागवंशी, सौरभ आयाम, राय सिंह परस्ते, प्रदीप मरावी, देवी आयाम, समरू धुर्वे, राजेन्द्र मरावी, एलएस मरावी सहित अन्य सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।