Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

आश्वासन मिला घोषणाएं हुई पर नहीं मिला पदनाम

0 4

जबलपुर दर्पण। मध्यप्रदेश जागरूक अधिकारी कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष राबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि प्रदेश के सहायक शिक्षक/ शिक्षकों को वेतन तो व्याख्याताओं का मिल रहा है पर पदनाम नहीं दिया गयाl जबकि यह सहायक शिक्षक, शिक्षक 35 वर्षों से अपनी सेवाएं विभाग में देते आ रहे हैं परंतु उन्हें 35 वर्षों की सेवा के पश्चात भी किसी प्रकार की ना तो पदोन्नति दी गई ना ही उन्हें वेतन और योग्यता के अनुसार पदनाम दिया गयाl वहीं मुख्यमंत्री महोदय के द्वारा आश्वासन मिला साथ ही घोषणाएं भी हुई कि सहायक शिक्षकों एवं शिक्षकों को पदनाम दिया जाएगा परंतु आज दिनांक तक किसी प्रकार का आदेश जारी नहीं किया गयाl यही वजह है कि शिक्षकों में रोष व्याप्त है l संघ ने आगे बताया कि सहायक शिक्षक, शिक्षक इतनी लंबी सेवा विभाग में देने के बावजूद बिना पदोन्नति पदनाम के सेवानिवृत्त हो रहे हैं यह सहायक शिक्षकों और शिक्षकों के साथ घोर अन्याय हैl उनकी उपेक्षा हैl लंबे समय से संघ द्वारा सहायक शिक्षकों की पदनाम पदोन्नति की मांग की जा रही है परंतु शासन प्रशासन और विभाग द्वारा किसी प्रकार से सुध नहीं ली जा रही जिससे सहायक शिक्षक परेशान, हैरान और हलकान हैं कि इतने लंबे अरसे बाद भी कोई पदोन्नति पदनाम नहीं दिया गया l योग्यता और वरिष्ठता रखने के बावजूद विभाग द्वारा यह उपेक्षा आखिर क्यों ?संघ ने बताया कि शिक्षा विभाग में बहुमत रखने वाले सहायक शिक्षक स्नातक , स्नातकोत्तर और प्रशिक्षित होने और वेतनमान के हिसाब से भी योग्यता रखने के बावजूद पदनाम पदोन्नति से वंचित हैंl यह शिक्षा विभाग के सहायक शिक्षकों का दुर्भाग्य हैl दुर्भाग्य यह भी है कि कई बार सहायक शिक्षकों को पदनाम देने की घोषणा होने के बावजूद आज दिनांक तक उन्हें पदनाम /पदोन्नति मिलने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ l संघ के जिलाध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन, राकेश श्रीवास, शहीर मुमताज, एनोस विक्टर ,दिनेश गौड़, हेमंत ठाकरे, स्टैनली नॉरबट, गुडविन चार्ल्स , क्रिस्टोफर नरोना, गोपी सा, रामकुमार कतिया , रॉबर्ट फ्रांसिस, आसाराम झारिया, सुनील झारिया, उमेश ठाकुर, मानसिंह आर्मो , संतोष चौरसिया, मनीष झारिया, योगेश ठाकरे, मनीष मिश्रा, राजेश सहरिया, विनोद सिंह ,सुनील स्टीफन, अशोक परस्ते, समर सिंह ठाकुर, अनूप कुमार, अजय मिश्रा, वसु मुद्दीन, शरीफ अंसारी आदि ने मुख्यमंत्री महोदय से मांग की है कि अतिशीघ्र वेतनमान और योगिता अनुसार सहायक शिक्षकों को पदोन्नति /पदनाम दिया जाए

Leave A Reply

Your email address will not be published.