कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट)

प्रदेश एवं जबलपुर टीम ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उद्यमी महिलाओं को किया सम्मानित
जबलपुर दर्पण। जबलपुर में महिला उद्यमी द्वारा 2 दिवसीय व्यापारिक मेला होटल गुलज़ार में मेराकी लाईफ स्टाईल व्यापारिक मेले की संस्थापक नम्रता भाटिया, प्रतिभा जैन, जया चंसोरिया, सीमा सिंह चौहान, ने बताया कि इस व्यापारी मेले में 40 स्टाल लगाए गए है उसमे विशेष रूप से सभी स्टॉल महिलाओं द्वारा लगाए है।
जिसमे की ज़्यादा तर कपडों की भिन्न भिन्न तरह की कलाओं का संग्रह एक साथ देखना को मिला कॉस्मेटिक्स, ऑर्टिफिशियल ज्वेलरी, मेहंदी, आर्ट एवं हॉट सजावट सामग्री, को एक साथ देखना को मिला। इस अवसर पर सतना , छिंदवाड़ा, कटनी, नागपुर से भी उधमी महिलाओं ने अपनी कलाकारी का जोरदार प्रदर्शन के जबलपुर के लोग का मन मोहित किया। इस अवसर पर कैट प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदेश जैन ने कहा कि वह वोकल फ़ॉर लोकल के तहत महिलाएं व्यापार करने में बढ़-चढ़ हिस्सा ले रही हैं अब समय बदल गया है।
कैट प्रदेश उपाध्यक्ष
जितेंद्र पचौरी ने कहा कि अब वह समय दूर नहीं की महिलाएं भी पुरुषों के बराबर व्यापारियों का हिस्सेदारी बनेंगी कैट प्रदेश सचिव दीपक सेठी ने कहा कि आने वाले समय पर हम सरकार से महिला क्लस्टर एक अलग से बनाने की मांग रखेंगे जिसमें सभी महिलाओं को जबलपुर स्तर से प्रदेश स्तर एवं राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रोडक्ट बेचने के लिए एक मंच मिलेगा इस तरीके से उनके व्यापार में कई गुना बढ़ोतरी होगी । कैट जिलाध्यक्ष रोहित खटवानी ने कहां की परिवार वालों की भी जिम्मेदारी होगी कि इस तरीके से व्यापार करने वाली महिलाओं को प्रोत्साहित करें।
जबलपुर कैट सचिव मन्नू
शरद तिवारी ने कहा कि वह समय दूर नहीं कि जब जबलपुर की उद्यमी महिलाओं राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार करते हुए देखी जाएंगी।
कैट प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महिला विंग सीमा सिंह चौहान ने इस अवसर पर सभी का आभार प्रकट किया एवं उन्होंने कहां की जबलपुर की ऊधमी महिलाओं को व्यापार करने में किसी भी तरीके की हो रही परेशानी को हम सब मिल कर सभी का पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे चाहे हमें जिला स्तर प्रदेश स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर क्यों ना जाना पड़े।



