ओला प्रभावित किसानो का सर्वे कर शीघ्र प्रारम्भ हो मुआवजे की प्रक्रिया :- राकेश सिंह

साँसद ने ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान का निरीक्षण कर अधिकारियों को किया निर्देशित
जबलपुर दर्पण। जबलपुर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत पाटन विधानसभा क्षेत्र में सांसद श्री राकेश सिंह ने ओला वृष्टि से हुए फसलों के नुकसान का निरीक्षण किया और किसानो से भेंट की। निरीक्षण के दौरान सांसद श्री सिंह कटंगी मंडल के ग्राम पौड़ी, राजघाट, महगवां, उड़की, पटना हरदुआ, मिडकी, ककरेहटा, मोहला, बरबटा एवँ मुरगंवा गांव का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन भी किसानों की फसल ओलावृष्टि की वजह से खराब हो गई है उन सभी का नाम मुआवजे की सूची में जोड़ा जाए और सर्वे कराकर उनके मुआवजे की प्रक्रिया प्रारंभ कर शीघ्र ही मुआवजे की राशि दी जाए। सांसद श्री राकेश सिंह ने कहा ओलावृष्टि होने से प्रदेश के कई जिलों में किसानों को काफी नुकसान हुया है और इस प्राकृतिक आपदा का प्रभाव जबलपुर संसदीय क्षेत्र के किसानों पर हुआ है पर प्रदेश की सरकार ने उन सभी किसानों को मुआवजे देने की घोषणा की है और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों में सभी को उचित मुआवजा दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान सांसद श्री सिंह ने एसडीएम, तहसीलदार, कृषि विभाग सहित संबंधित अधिकारियों को समय पर सर्वे कर मुआवजे हेतु प्रक्रिया प्रारम्भ करने को कहा। साँसद श्री सिंह के साथ जिला अध्यक्ष सुभाष तिवारी, मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष अमिताभ साहू, सत्येंद्र सिंह, श्री राजपूत, जिला पंचायत सदस्य पवन सिंह ठाकुर, भगवत पटैल, श्री संदीप बजाज, श्री शिवकुमार साहू, पार्टी के अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता व स्थानीयजन उपस्थित रहे।



