पीड़ित मानवता की मिसाल व हर समस्या का हल है श्री तन्खा
जबलपुर दर्पण। पंडित मोती लाल नेहरू वार्ड के पूर्व पार्षद ताहिर अली ने बताया कि विगत कई वर्षों से राज्य सभा सांसद श्री विवेक कृष्ण तन्खा जी के द्वार पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड में विकास के लिए सांसद निधि से फंड दिया जाता रहा है हर वर्ष गरीब निर्धन व बच्चों की फीस के लिए निधि से पैसा दिया जाता रहा है इस लिए पिड़ित मानवता की मिसाल व हर समस्या का हल होता है श्री तनखा के पास यह कहना है पूर्व पार्षद ताहिर अली का उनके द्वारा सांसद निधि से 700000 रुपए की 1 सीसी रोड का भूमि पूजन हुआ जो किछोटू चाय की दुकान से होते हुए भारत पावर लूम के आगे अंसारी जी के मकान के पास तक सड़क बनेगी, एवं गर्मी में भीषण पानी की समस्या को देखते हुए दो पानी के टैंकर भी उपलब्ध कराए गए इस अवसर पर 20 लोगों को ढाई ढाई हजार रुपए गरीब निर्धन वह जो बच्चे पढ़ना चाहते हैं पर फीस नहीं होने के करण पढने में समस्या होती है उनके लिए यह सेवक्छा निधि से पैसा उपलब्ध कराया गया आज इस मौके पर तंखा जी के ओएसडी श्री बलदीप मेनी साहब ,आरिफ बेग प्रतिनिधि नगर निगम, यश घनघोरिया, गुरनाम सिंह पाल, इंद्रकुमार सोनी,भूरे अंसारी , गुड्डू भाई ,असगर अंसारी ,हसन पहलवान, नवाब खान , यूनुस भाई ,दिलशाद अंसारी ,मुख्तार अहमद, मंगन हाशमी ,शकील अंसारी ,दिलशाद अहमद ,आमीन भाई ,खुर्शीद घोड़ी वाले ,गुलाम हुसैन ,अनीश भाई ,इमरान मंसूरी, रियाज अंसारी, नौशाद भाई ,अशरफ मंसूरी ,सोहेल खान ,तारिक मंसूरी सलमान अंसारी, गुलाम भाई समीर मोबाइल ,जाहिद अंसारी, आमिर अंसारी ,अजहर उस्मानी, साबिर भाई ,ताहा ,इफ्तिखार अंसारी ,नीरज पटेल, गोलू खान, छोटू चाय वाला इकबाल भाई अकरम अंसारी , सोहराब मंसूरी
आदि वार्ड के नागरिक उपास्थित थे और सभी ने राज्यसभा सांसद तंखा जी का आभार वयक्त किया।