“धरती पर पशु-पक्षियों का जीवन प्रकृति की ही देन हैं”
जबलपुर दर्पण। गर्मी का मौसम आ गया है और गर्मी का प्रकोप दिनोंदिंन बढ़ता जा रहा हैं। गर्मी में पानी को अमृत के समान माना जाता है और इस चिल-चिलाती धूप में बार-बार प्यास लगना स्वाभाविक है। हम मनुष्य तो प्यास लगने पर पानी पी लेते है लेकिन यह मौसम,बेचारे बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए बहुत भारी पड़ जाता है। मूक पशु-पक्षियों की सुरक्षा और संरक्षण करना मानव की ही जिम्मेदारी है । इसी उद्देश्य से वी. शाईन फाउंडेशन (N.G.O) ने पशु-पक्षियों की प्यास बुझाने के के लिए १०० प्याऊ (पात्रो) का वितरण किया जाएगा। जिसमे घरों के सामने आँगन में जल भर कर रख सके और गर्मी में थक कर आये पशु-पक्षि जल ग्रहण कर अपने गन्तव्य की ओर विचरण कर सके तथा गर्मी के मौसम में थोड़ी राहत पा सके।
यह कार्य दिनॉक 09/04/2023 को वी. शाईन फाउंडेशन की अध्यक्ष वैशाली धारिया जी के उपस्थिति में जे.डी.ए कॉमप्लेक्स मदन महल स्थित कार्यालय में सम्पन्न किया गया। जिसमे N.G.O के सदस्य कल्पना वासनिक, चेतना मुएल, नमिता शर्मा, विभा तिवारी, प्रतिमा खरे, सुधा जी का सहयोग रहा ।।।