गैलेक्सी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल अब बना सर्व सुविधा युक्तTAVI प्रक्रिया केंद्र

जबलपुर दर्पण। जिस प्रक्रिया के लिए आम जन मानस को महानगरो पर आर्थिक एवं मानसिक परेशानियों को साथ झेलते हुए आश्रित रहना पड़ता था अब यह प्रक्रिया (TAVI) अपने नगर जबलपुर में भी संभव है इसकी पहल की गैलेक्सी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ अखिलेश दुबे जो की दिल्ली AIIMS से प्रशिक्षित हृदय रोग विशेषज्ञ (गोल्ड मैडलिस्ट)है जिसके उपलक्ष्य में गैलेक्सी सुपर स्पेशलिटी की कार्डीऐक टीम द्वारा जन हित में जागरूकता के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया | महाकौशल मे दूसरी बार सफल TAVI प्रोसीजर गैलेक्सी हॉस्पीटल मे टीएवीआर (ट्रांसकैथेटर एओर्टिक वाल्व रिप्लेसमेंट) या जिसे्र कभी-कभी ट्रांसकैथेटर एओर्टिक वाल्व इम्प्लांटेशन (टीएवीआई) भी कहा जाता है, यह प्रक्रिया तब कि जाती है जब मरीज औरटिक स्टेनोसिस के साथ औऱ भी गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो औऱ बाई पास एवं ओपन हार्ट सर्जरी करके एओर्टिक वाल्व (महाधमनी वाल्व )को बदलने मे बहुत ज्यादा रिस्क अनुमानित हो। जबलपुर स्थित गैलेक्सी हॉस्पिटल में 84 साल की उम्र मे पूरी चेतना मे एक वरिष्ठ पादरी फादर थॉमस सांस की तकलीफ से गैलेक्सी हॉस्पिटल आये। विभिन्न जांचो के बाद उनके औरटिक वाल्व मे गंभीर सिकुड़न पायी गई, लेकिन उनके फेफड़े की बीमारी और अधिक उम्र के कारण उन्हें ओपन हार्ट सर्जरी के लिए अयोग्य पाया गया। तब शहर के वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ अखिलेश दुबे और उनकी हार्ट टीम ने उन्हें TAVI प्रक्रिया के द्वारा इलाज का रास्ता बताया जो की फादर के लिए वरदान साबित हुआ। TAVI शल्य चिकित्सा के बाद, फादर पूरी चेतना मे हॉस्पिटल अपनी जाँच हेतु दुबारा आये और प्रशन्नता के साथ डॉक्टर और्र पुरे अस्पताल की तारीफ़ की एवं आशीर्वाद प्रदान किया। इस सर्जरी में डॉ अखिलेश दूबे, डॉ. हरिशंकर प्रताप सिंह चंदेल, डॉ प्रीतम सांगवान, डॉ दिव्या संचय चौकसे और डॉ. के.के वर्मा जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा साथ ही अन्य कैथ लैब तकनीशियन रविंद्र अतुलकर, अश्विनी नामदेव व उनकी टीम ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई कोनफ़्रेंस में डॉ. अखिलेश दुबे ने इस प्रक्रिया को न्यूनतम इनवेसिव बताते हुए कहा कि इसके लिए त्वचा में केवल एक छोटे से चीरे की आवश्यकता होती है। इसमें ओपन हार्ट सर्जरी और निशचेतना की बिलकुल जरूरत नहीं है। पूरी प्रक्रिया में आमतौर पर लगभग 1-2 घंटे लगते हैं इसी के साथ डॉ. हरीशंकर प्रताप सिंह चंदेल ने बताया कि प्रक्रिया के बाद एक दो दिनों मे ही मरीज रिकवर होकर अपने नार्मल दिनचर्या मे वापस आ सकता है।इस प्रक्रिया के बाद चुंकि हर किसी की शारीरिक बनावट और गतिविधिया अलग होती है और आपको उस स्तर पर व्यायाम करने की आवश्यकता होती है जो आपको आपके चिकित्सक सलाह देते हैँ । पत्रकार वार्ता के दौरान वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ अखिलेश दुबे ने बताया कि TAVI प्रक्रिया अब हमारे गैलेक्सी हॉस्पिटल में कम खर्च और सभी सुविधाओं सहित हमेशा उपलब्ध है | इस पत्रिकार वार्ता के समापन पर गैलेक्सी अस्पताल के समस्त डॉक्टर्स डॉ अखिलेश दुबे, डॉ हरिशंकर प्रताप सिंह चन्देल, डॉ अमितेश चतुर्वेदी, डॉ विवेक गुप्ता,डॉ सुनील पटेल,डॉ नंदन शर्मा एवं डॉ पवन सोनी द्वारा सभी मीडिया मित्रो का अभिवादन व धन्यवाद किया गया।



