बंग समाज का ऐतिहासिक उद्देश्य पूर्ण वरिष्ठ नागरिक आश्रय स्थल प्रारंभ

जबलपुर दर्पण। नव वर्ष 1430 इंग्लिश 2023 के शुभ अवसर पर आयोजित साधारण सभा की बैठक आज दिनांक 30 अप्रैल 2023 प्रातः 11:00 सिटी काफी हाउस, करमचंद चौक, मैं श्रीमती मुक्ता राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें बंग समाज के सचिव सुजीत बनर्जी ने बताया कि बंग समाज जबलपुर पंजीकृत संस्था द्वारा बहुप्रतीक्षित मांग वरिष्ठ नागरिक आश्रय स्थल हेतु प्राप्त 1 एकड़ भूखंड सर्वकुट्टी, नंदपुरा मार्ग, पाटन से 14 किलोमीटर दूर पर शीघ्र ही निर्माण की घोषणा की, यह आश्रय स्थल अत्याधुनिक होगा बाबा लोकनाथ आवासीय परिसर में बाबा का मंदिर भी होगा, इस अवसर पर आशीष बनर्जी दीपक पाल, संजय भट्टाचार्य, त्रिदिए भट्टाचार्य, सीमा मंडल,अनूप सहाराय, संदीप चौधरी, एवं साधना दास उपस्थित थे, 9 मई मंगलवार प्रातः 8:00 बजे टैगोर गार्डन, सदर, में रविंद्र नाथ टैगोर जयंती, बंग समाज द्वारा मनाई जाएगी ।