जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

भाजयुमो युवा चौपाल को प्रदेश संगठन महामंत्री ने किया संबोधित

जबलपुर दर्पण | भारतीय दर्पणजनता पार्टी मध्यप्रदेश के निर्देश पर एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के आव्हान पर संपूर्ण प्रदेश में भाजयुमो के द्वारा युवा चौपाल का प्रत्येक मंडल में आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में भारतीय जनता युवा मोर्चा जबलपुर महानगर द्वारा अध्यक्ष योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में कल्चरल स्ट्रीट स्थित भंवरताल ऑडिटोरियम में युवा चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भाजयुमो प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार ने उपस्थित होकर नवमतदाताओंं से संवाद किया एवं युवा नीति तथा मध्यप्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के हित में चलाई जा रही योजनाओं एवं उनसे जुड़ी बातों की चर्चा की!! प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने युवा चौपाल को संबोधित करते हुए बताया कि देश में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी के नेतृत्व में संपूर्ण भारतीय जनता पार्टी द्वारा युवाओं को प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है जिसके फलस्वरूप आज सम्पूर्ण विश्व में भारत का डंका बज रहा है!! युवाओं के लिए चाहे स्टार्ट अप हो या कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाना हो हर कार्य के लिए पहली बार योजना बनाकर और जमीनी स्तर पर मूलभूत आधारभूत ढांचा प्रदान करके उन्हें लगातार आगे बढ़ने के लिए मौके प्रदान किए जा रहे हैं!! प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के माध्यम से बैंक से लोन और अन्य प्रकार की सहायता अब डिजिटल माध्यम से प्रदान की जा रही है जिससे की युवाओं को कहीं भटकने की भी आवश्यकता नही है!! युवा उद्यमी योजना , मेधावी छात्र योजना लगातार युवाओं को संबल प्रदान करके उन्हें आगे बढ़ाने का कार्य कर रही हैं!! मध्यप्रदेश सरकार द्वारा देश की पहली युवा नीति बनाई गई है एवं अबकी बार से युवा बजट भी लाया जायेगा जिसके अंतर्गत युवाओं के लिए बनाई गई योजनाओं एवं उन पर अलग से बजट का विशेष प्रावधान किया जाएगा ऐसे सर्वप्रथम देश में मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है!!
जल्दी ही युवा आयोग का गठन किया जाएगा एवं उसके द्वारा युवाओं को जोड़कर अधिक से अधिक योजनाओं को युवाओं तक पहुंचाने और उनका लाभ उन्हें मिले ऐसा प्रयास किया जाएगा!! भाजयुमो जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए देश में सर्वप्रथम युवा नीति बनाई है जिसमे युवाओं को शिक्षा के साथ साथ रोजगार की भी व्यवस्था है!! साथ ही अगले वर्ष से मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य होगा जो युवाओं हेतु अलग से युवा बजट पेश करेगा, इसके साथ ही मोदी सरकार और प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा युवाओं हेतु युवा उद्यमी योजना, मेधावी छात्र योजना एवं कौशल विकास और प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है! नए नए स्टार्ट अप एवं नए उद्यमों को लगातार प्रोत्साहन दिया जा रहा है! युवा चौपाल का मुख्य उद्देश्य इन्ही योजनाओं को युवाओं तक पहुंचाने एवं ज्यादा से ज्यादा युवाओं का इनका लाभ दिलाना है , युवा चौपाल का आयोजन किया गया है और इसके माध्यम से बूथ स्तर तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास किया है!! कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुश्री कविता पाटीदार, विनोद गोंटिया, आशीष दुबे,अखिलेश जैन,पंकज दुबे,अतुल दुबे , जय रोहानी, ईशान नायक,अर्णव तिवारी,शुभम अरिहंत,राहुल कपूर,,श्री कांत वर्मा,शरद विश्वकर्मा,गोपाल गुप्ता, अनिकेत रावत, रविंद्र तिवारी,प्रणय गुप्ता, अर्पित दुबे,प्रशांत गुप्ता,आर्यन मिश्रा,गौरव मांझी,शिवा रैकवार, अंकित सिंह, आयुष सिंह, पराग तिवारी, राहुल तिवारी, शुभम रजक, रानेश खरे , ओम तिवारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे!!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page