साइक्लोथाँन के साथ शुरू हुआ ईधन संरक्षण जागरुकता अभियान

जबलपुर दर्पण । इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसीएल) का ईंधन संरक्षण जागरूकता अभियन सक्षम साइक्लोथ के साथ शुरू हुआ। इस अवसर पर आईओसीएल के कार्यकारी निदेशक कविता फाखरी राय प्रमुख वाह कार्यकारी निदेशक अमिताभ अखोरी, राज्य प्रमुख व कार्यकारी निदेशक दीपक कुमार बसु, मुख्य महाप्रबंधक टी एन सुंदर राजन की गरिमामयी उपस्थिति रही। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तहत पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीन आने वाली इकाई पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ पीसीआरए ने ईंधन संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।
एक महीने तक चलने वाले इस अभियान मैं पेट्रोलियम उत्पादों के महत्व और ईंधन की बचत जैसे मुद्दों पर जोर दिया जाएगा । जबलपुर पुलिस ग्राउंड से इस अभियान का श्री तुषारकांत विद्यार्थी पुलिस अधीक्षक ने शुभारंभ कराया। सक्षम अभियान में स्मार्ट सिटी की ब्रांड एंबेसडर साइकिल फॉर चेंज स्वेता दुबे, मिर्जा रामानी, आशीष शर्मा, दलवीर सिंह अरोरा, मयंक दुबे, अनुराग शुक्ला, मेलविन पोर्टर, मयंक सिंह ठाकुर, खुशबु, मनीष वर्मा, चिंतन शाह, गोलू, तजिंदर सिंह को संघ के मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया एवं विश्वास जाहिर किया गया कि इस अभियान से लोगों में ईंधन बचत करने के अच्छे परिणाम मिलेंगे।