बंग समाज के लोगों ने महान कवि रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती मनाई

जबलपुर दर्पण । बंग समाज के सचिव सुजीत बैनर्जी ने बताया कि बंग समाज जो कि 1 मात्र पंजीकृत संस्था है द्वारा कवि गुरु रवीन्द्रनाथ टैगोर की 162 वीं जन्म जयंती श्रीमति जयश्री बैनर्जी पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री एवं बंग समाज की वरिष्ठतम सदस्य के साथ लक्ष्मण दास, आशीष बैनर्जी उपाध्यक्ष एवं श्रीमति मुक्ता रॉय, अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित किया, साथ में अपर्णा सरकार एवं गौरी बैनर्जी ने शंख ध्वनि से प्रारंभ किया ।अनिरुद्ध चक्रवर्ती ने हिन्दी एवं सुब्रता सोम तथा श्रीमति प्रीति मंडल ने बांग्ला में सुमधुर रविन्द्र संगीत की प्रस्तुति दी।अध्यक्ष श्रीमति मुक्ता रॉय द्वारा कवि गुरू के जीवन परिचय पर विस्तृत जानकारी दी । उपाध्यक्ष दीपक कुमार पॉल ने बंग समाज के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट वरिष्ठ नागरिक आश्रय स्थल के विषय में विस्तृत जानकारी देकर भूखंड दान देने वाले एमएल हाजरा एवं सुजीत बैनर्जी का संयुक्त रूप से स्वागत इंजी़ लक्ष्मण दास द्वारा पुष्प गुच्छ से किया गया। कार्यक्रम में एसके गोस्वामी, साधन दास, त्रिदीप भट्टाचार्य, संदीप चौधरी, आलोक बोस, उत्तम सरकार, गौतम राय, रूपनाथ बैनर्जी, अभिषेक गांगुली एवं प्रवीण सरकार ने स्वल्पहार में सहयोग प्रदान किया। महिलाओं में श्रीमति सीमा मंडल, श्रीमति चंद्रा बैनर्जी, श्रीमति मीरा मल्लिक, श्रीमति लक्ष्मी साहा राय, श्रीमति रूमा बैनर्जी का विशेष सहयोग रहा ।कार्यक्रम के अंत में श्रीमति जयश्री बैनर्जी द्वारा एक रविन्द्र संगीत प्रस्तुत किया गया एवं आभार प्रदर्शन अमित बोस द्वारा किया गया ।