ग्रीष्मकालीन अवकाष के दौरान जमा किए जा रहे जाति प्रमाण पत्र के प्रमाण पत्र भी इसी माह दिए जाएं
समय सीमा में बनकर मिले जाति प्रमाण पत्र-मांग

जबलपुर दर्पण । मध्य प्रदेष जागरूक अधिकारी कर्मचारी संगठन के प्रांताध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि अभी हाल ही में आदेष पारित किया गया है कि सभी शासकीय शालाओं के द्वारा बच्चों के जाति प्रमाण पत्र के फार्म भर कर अतिषीघ्र भेंजे जाए। जिसकी प्रक्रिया सभी स्कूलों में प्रारम्भ कर दी गई है और प्रतिदिन जाति प्रमाण पत्र के फार्म जनषिक्षकों के माध्यम से एस.डी.एम कार्यालयों में जमा किए जांएगे। जिसे सभी शासकीय शालाओं द्वारा पूंर्ण कर जनषिक्षकों के पास जमा किए जा रहे हैं । जिस तत्परता एवं तेजी के साथ जाति प्रताण पत्र के फार्म जमा किए जा रहे हैं उसी तेजी के साथ प्रमाण पत्र बन कर तैयार किए जाने चाहिए और बच्चों को मिलने चाहिए।संघ ने आगे बताया कि जाति प्रमाण पत्र के फार्म पहले भी भेजे जा चुके हैं परंतु किसी न किसी कमी की वजह से प्रमाण पत्र नहीं मिल पाते जिससे अविभावकों में रोष बना रहता है एंव षिक्षकों को भी परेषानियों का सामना करना पड़ता है जबकि स्कूलों के रिकार्ड के माध्यम से जब सभी जानकारी भर कर दे दी जाती है जिसमें स्कूल के प्रधान अध्यापक के प्रमाणित हस्ताक्षर होते हैं तो ऐसे फार्मों का प्रमाण पत्र बना दिया जाना चाहिए। जिससे बच्चों को समय पर जाति प्रमाण पत्र मिल सके। जब ग्रीष्मकालीन अवकाष के दौरान जाति प्रमाण पत्र के फार्म जमा किए जा रहे हैं तो इसी माह प्रमाण पत्र बना कर दिया जाना चाहिए।संघ के जिलाध्यक्ष-रॉबर्ट मार्टिन, राजकुमार यादव, रऊफ खान, विनोद सिंह, गुडविन चार्ल्स, राकेष श्रीवास, दिनेष गौंड़, हेमन्त ठाकरे, क्रिस्टोफर नरोन्हा, एनोस विक्टर, राजेन्द्र सिंह, धनराज पिल्ले, सुधीर अवधिया, आबिद खान, अफरोज खान, अषोक राय, मध्ुामिता हाज़रा, पूनम कुंड्डे, सुधीर पावेल, गोपीषाह, उमेष सिंह ठाकुर, सुनील झारिया, रवि जैन, रॉबर्ट फ्रांसिस, वीरेन्द्र श्रीवास, विजय झारिया, सुनील स्टीफन, विनय रामजे, रामकुमार कतिया, सरीफ अहमद अंसारी, आषीष कोरी, प्रदीप पटेल, मनीष मिश्रा, संतोष चौरसिया, एस.बी.रजक, अजय मिश्रा, फिलिप अन्थोनी, विजय झारिया, सुखराम विष्वकर्मा आदि ने कलेक्टर महोद्य जबलपुर से मांग की है कि जो भी जाति प्रमाण पत्र के फार्म अभी ग्रीष्माकालीन अवकाष के दौरान जमा किए जा रहे हैं उनके प्रमाण पत्र भी इसी माह तैयार कर स्कूलों को दिए जांए।