ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण में बच्चे कर रहे शानदार प्रदर्शन
जबलपुर दर्पण l मध्य प्रदेश जागरूक खेल संघ के जिला अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन एवं संभाग अध्यक्ष राकेश श्रीवास ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर के मार्गदर्शन में पंडित लज्जा शंकर झा उत्कृष्ट विद्यालय जबलपुर में आयोजित ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में मध्यप्रदेश शासन द्वारा घोषित उत्कृष्ट खिलाड़ी रॉबर्ट मार्टिन एवं श्रीमती मधुमिता हाजरा द्वारा विद्यालय के नवोदय सितारों को एथलेटिक्स में तराशने का सराहनीय कार्य किया जा रहा हैl साथ ही श्री ज्ञानेश्वर ठाकुर व्यायाम निर्देशक के द्वारा कबड्डी व कुश्ती के लिए बच्चों को प्रेरित करते हुए नई पौध को तैयार करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है l संघ ने आगे बताया कि इन लोगों के मार्गदर्शन में आने वाले दिनों में खेल धानी के नाम को सार्थक सिद्ध करने वाली यह पौध अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे देश का गौरव बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी इसमें कोई संदेह नहीl यही वजह है कि ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में कोचिंग प्रदान करने वाली व्यायाम निदेशक श्रीमती मधुमिता हाजरा को जागरूक खेल संघ के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया l कैंप में प्रशिक्षणार्थियों को प्रतिदिन अभ्यास के बाद पौष्टिक आहार के रूप में अंकुरित अनाज भी दिया जाता है l ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के सुचारू रूप से संचालन हेतु शिविर के नोडल अधिकारी प्राचार्य मुकेश श्रीवास्तव , चंदा सोनी , चंद्रशेखर स्वामी, राकेश श्रीवास, क्रिस्टोफर नरोना , सीमा पटेल , धनराज पिल्ले , दिनेश गौड़, सुधीर अवधिया , हेमलता तिवारी, शीला चौहान, अजय मिश्रा, शशि रमन स्वामी, अशोक राय आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैl