मकर संक्रांति के उपलक्ष में पतंग महोत्सव

क्रिकेट एसोशियेशन व सेव स्टेडियम ग्रुप का संयुक्त आयोजन
मण्डला। क्रिकेट एसोसिएशन मंडला के तत्वाधान में मकर संक्रांति के उपलक्ष में पतंग महोत्सव का आयोजन स्थानीय महात्मा गांधी स्टेडियम ग्राउंड मंडला में किया जा रहा है आयोजन दिनांक 15 जनवरी 2021 दिन शुक्रवार समय दोपहर 12:00 से 4:00 तक किया जाएगा,अतः नगर वासियों से निवेदन है कि प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना स्थान सुनिश्चित करें आप सभी खेल प्रेमियों से उपस्थिति की अपील की गई है इस पतंग महोत्सव में बच्चों की एंट्री फीस ₹10 तो बड़ों की एंट्री फीस मात्र ₹20 रखी गई है चाइना के किसी भी सामान मांझा आदि का इस्तेमाल पर पूर्ण रोक लगाई गई है पेंच ढील देकर ही लड़ाए जायेंगे खींच खेंच काट प्रतिबंध है, पुरस्कार की श्रेणी में सबसे सुंदर पतंग, सबसे दूरी वाली पतंग और सबसे ज्यादा पेंच काटने वाली पतंग को पुरस्कृत किया जाएगा, सभी खेल प्रेमियों एवं स्थानीय नगर वासियों से समिति ने अपील की है कि महात्मा गांधी स्टेडियम पहुंचकर पतंग बाजो का उत्साहवर्धन करें आयोजन के दौरान को कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।



