जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
योग दिवस के अवसर पर संस्कार धानी जबलपुर में चेरीताल शिविर का आयोजन

जबलपुर दर्पण। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संस्कार धानी जबलपुर में माननीय महामहिम उप राष्ट्रपति जी के सानिध्य में मुख्य समारोह के साथ जबलपुर में चिन्हित मुख्य 50 स्थानों में शीतलपुरी उद्यान चेरीताल वार्ड क्रमांक 27 में योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।प्रतिदिन सुबह 7-8 योगाचार्य राजुल बड़कुल,मीता चड्डा के मार्गदर्शन में पार्षद श्रीमती प्रतिभा भापकर, श्रेय अग्रवाल के संयोजन में आओ योग करे के आवाहन पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों की उपस्थिति रही



