दुर्गावती मैराथन दौड़ में जिले के धावक दिखाएंगे अपना हुनर

जबलपुर दर्पण। मध्यप्रदेश जागरूक खेल संघ एवं जागरूक अधिकारी कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन एवं प्रांतीय सचिव दिनेश गौड़ ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि आज महापौर माननीय जगत बहादुर अनु जी को एक ज्ञापन सौंपकर संघ द्वारा रानी दुर्गावती मैराथन दौड़ जो कि दिनांक 22 /06/2023 को प्रातः 6:00 बजे से नगर निगम के द्वारा आयोजित है l जिसमें जिले के सभी स्कूल और कॉलेज के एथलीटों को इस दौड़ में हिस्सा लेने दिया जाए यह मांग की गई, जिसमें संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा यह सुझाव दिया गया की आर्मी एवं पुलिस विभाग के प्रोफेशनल धावकों पर रोक लगाई जाए, परंतु जो धावक जबलपुर जिले के ग्रामीण ब्लॉक एवं तहसील हिस्से में निवासरत हैं उन्हें हर हाल में इस प्रतियोगिता में भाग लेने मिलना चाहिएl जिसे आदरणीय महापौर महोदय के द्वारा सहजता से स्वीकार कर लिया गया एवं नगर निगम खेल अधिकारी श्री राकेश तिवारी को दूरभाष पर यह निर्देश दिए गए कि जिले के किसी भी क्षेत्र के धावक इस महत्वपूर्ण रानी दुर्गावती मैराथन दौड़ में हिस्सा लेने से वंचित ना रह पाएl संघ ने आगे बताया कि पहले प्रेस एवं व्हाट्सएप ग्रुप के द्वारा यह मैसेज वायरल किया जा रहा था कि सिर्फ नगरी क्षेत्र एवं कैंट क्षेत्र के धावक इस मैराथन दौड़ में हिस्सा ले पाएंगे परंतु संघ के द्वारा मांग पत्र महापौर महोदय को सौंप कर यह मांग की गई कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र के धावक धाविका एवं किसी भी एसोसिएशन के बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अपनी एंट्री करा सकेंl इस पर महापौर द्वारा यह आश्वासन दिया गया और नगर निगम खेल अधिकारी श्री राकेश तिवारी को आदेशित किया गया की मैराथन दौड़ में हिस्सा लेने से जिले के कोई भी धावक, धाविकाए जो स्कूल या कॉलेज में अध्ययनरत हैं (सिर्फ आर्मी और पुलिस विभाग के प्रोफेशनल धावकों को छोड़कर) भाग ले सकते हैंl संघ के जिलाध्यक्ष राबर्ट मार्टिन , दिनेश गौड़, राकेश श्रीवास, धनराज पिल्ले , सुधीर अवधिया, क्रिस्टोफर नरोना, हेमंत ठाकरे, ओमकार दुबे, कुलदीप सिंह, तेजभान सिंह, अशोक राय, आर डी हलद कार, रिंकू पीटर, लॉरेंस मार्टिन, शशि रमन स्वामी, एनोस विक्टर, गुडविन , फिलिप अंथोनी, आबिद खान, राजेंद्र सिंह, सुनील रिचर्ड्सन, बंटी रजक, मोहित रजक आदि ज्ञापन सौंपते समय उपस्थित रहेl



