फिल्म निर्मात्री और बॉलीवुड अभीनेत्री प्राहवी पाठक ने फिल्म लॉन्च के साथ मनाया अपना जन्मदिन
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री प्राहवी पाठक आज मुंबई में एक ऊभरता हुआ नाम है, पिछले दिनो अपनी नई हिन्दी फिल्म “कहानी फैशन की” (ए ट्रू स्टाॅई ऑफ फैशन बैकस्टेज) की लॉन्च के साथ अपना जन्मदिन मिडीया कर्मीयो एव चुनिन्दा गेस्ट्स के साथ मनाया। प्रहवी ने प्रेस से बातचीत कर बताया की मैं आज बहुत खुश हु और फिल्म के बारे मे बताया की ईस फिल्म की कहानी एक महत्वाकांक्षी फैशन मॉडल मालती के इर्द-गिर्द घूमती है; यह छोटे शहर की लड़की से सुपरमॉडल, भारतीय फैशन उद्योग और कई अन्य मॉडलों के करियर में उनके परिवर्तन का अनुसरण करता है। फैशन भारतीय फैशन में नारीवाद और नारी शक्ति की भी पड़ताल करता है। कलाकारों में कई पेशेवर फैशन मॉडल भी शामिल हैं जो खुद इस फिल्म में काम करती दिखाई देंगी और इस फिल्म से यह भी उजागर होगा की फैशन के पिछे की कहानी क्या है । फिल्मकार आइ.ए खान कि यह पहली फिल्म होगी जो फैशन इन्डस्ट्री के पिछे कि कहानी दर्शाएगी। लड़कियां फैशन की दुनिया में सपने लेकर आती है एक सुपर माॅडल बनने और उनके साथ वास्तविकता में क्या झेलना पड़ता है यही इस फिल्म मे दिखाने की कोशिश की जाएगी। कुल मिलाकर 5 लड़कियों के जिवन पर आधारित यह फिल्म फैशन इंडस्ट्रीज की पोल खोलती नज़र आएगी। मुख्य कलाकारो में अन्नू कपूर, तनूश्री मुखर्जी, पद्मा नायक, बचन पचेडा, विनोद गोस्वामी के साथ साथ बाॅलीवुड के कई बड़े नामी कलाकार एवम निर्देशक अतिथि के रूप मे नज़र आयेंगे। नृत्य इरफान अजीज , निर्देशक आइ ए खान, मिडिया और मार्केटिंग हेड पेज1 पि.आर एण्ड मार्केटिंग, प्रेस प्रभारी सुशीलाजीत साहनी , जित, गायत्री और लछमन है।