जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
विकलांग के द्वारा मौन व्रत प्रदर्शन
जबलपुर दर्पण। विकलांग बल के साथियों ने 20-06-23 सद्बुद्धि यज्ञ करने वाले थे उपराष्ट्रपति जी के आने के कारण सद्बुद्धि यज्ञ की अनुमति नहीं मिली ।मगर हमारे विकलांग भाई बहनों ने हार नहीं मानी ओर मौन व्रत करके इस आंदोलन को आगे बढ़ने का निर्णय लिया। महात्मा गांधी जी के आदर्शों के साथ सभी हमेशा चलेंगे यह हमारे साथियों में निर्णय लिया। स्थान विक्टोरिया के बाजू में गांधी स्मारक में जबलपुर और अति शीघ्र ही सद्बुद्धि योग की नई दिनांक घोषित की जाएगी
जिसमें हम सभी विकलांग भाई-बहन करेंगे।आज का कार्यक्रम अनूप पटेल,पंचम दहिया और राकेश पुरी की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
1.हमारी प्रमुख मांग पेंशन बढ़ोतरी की है
- सभी विकलांगों को रोजगार मिले
- सभी विकलांग भाई बहनों को आवास की सुविधा मिले
- हर क्षेत्र में विकलांगों का आरक्षण हो
- 2016 अधिनियम जमीनी स्तर पर लागू हो।
एवं अन्य मांगे हैं
इस कार्यक्रम में प्रदेश संगठन मंत्री सुभाष विश्वकर्मा के दिशा निर्देश अनुसार प्रदेश मीडिया प्रभारी उत्तम राव, जबलपुर संभाग प्रभारी सविता केवट, जबलपुर उप संभाग प्रभारी संजय रजक, जबलपुर मीडिया प्रभारी अनूप पटेल, आशा प्रजापति,कमलेश प्रसाद काछी, पुरुषोत्तम चादर, सुनील साहू, भालू प्रधान, सौरभ, जीत, अशोक मिश्रा , शुभम विश्वकर्मा, सुमित कोहली,आनंद कुशवाहा वअन्य साथी गण इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।
विकलांग बल इन साथियों का बहुत-बहुत धन्यवाद करता है कि इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को आप सभी ने सफल बनाया।