मायानगरी मुंबई के आसमान में संगीतकार के रूप में उभरता हुआ जबलपुर का एक और सितारा

मुंबई । मध्यप्रदेश के एक प्रमुख शहर जबलपुर जिसे संस्कारधानी भी कहा जाता है इस महानगर की खासियत रही है की यहां से अनेक नामी गिरामी संगीतकारों मायानगरी मुंबई में अपना लोहा मनवा चुके है जिसमे सर्वप्रथम सपन चक्रवर्ती और फिर आदेश श्रीवास्तव जी भी अपने संगीत से श्रोताओं और फिल्म प्रेमियों का दिल जीत चुके है। इसी कड़ी में एक नया नाम और जुड़ने जा रहा है वो है पुनीत दीक्षित का जो की खालसा स्कूल के छात्र रह चुके हैं 2015 से फिल्म नगरी मुंबई में रह रहे पुनीत जबलपुर के वरिष्ठ संगीतकार गीतकार स्व. बालकृष्ण दीक्षीत जी के पौत्र है इनके पूरे परिवार में संगीतमय माहौल शुरू से रहा है। करीब 8 वर्षो के कैरियर में 60 से 70 के करीब टी वी सीरियल में संगीत के जौहर दिखाने वाले पुनीत करीब चार पांच फिल्मों में खुद के लिखे व स्वयं अपनी आवाज और संगीत का बेहद शानदार प्रदर्शन कर चुके है वर्तमान में प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक श्री महेश भट्ट के बैनर तले एक फिल्म “जुदा हो के भी ” जो की सिनेमा घरों में आ चुकी है , और उसी बैनर की अगली कड़ी में दिनांक 23 जून आने वाली फ़िल्म “1920 हॉरर ऑफ द हार्ट “
जो की श्री महेश भट्ट द्वारा रचित एवम श्री विक्रम भट्ट व कृष्णा भट्ट के निर्देशन में बनी है उसके समस्त गीतों को पुनीत दीक्षीत ने अपने संगीत से सजाया है । जबलपुर नगर के निवासियों के लिए ये गर्व करने का विषय है की उनके बीच के नवयुवक पुनीत इन फिल्मों के अलावा और भी आने वाली फिल्मों अपने संगीत का हुनर दिखाने वाले है । पुनीत के संगीत की विशेषता ये है की वे पारंपरिक वाद्य यंत्रों का अपने संगीत में बखूबी उपयोग करते हैं जिसमे वायलिन सितार तबला हरमोनियम और मेंडोलिन इत्यादि है कम से कम डिजिटल कार्य करने में पुनीत पूरा विश्वास रखते है। वर्तमान में पुनीत जबलपुर के उभरते हुए संगीतकारों के मार्गदर्शन के लिए मील का पत्थर साबित होंगे।