जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
उखरी की गलियों में जन जन से मांगा समर्थन

जबलपुर दर्पण। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ” संपर्क से समर्थन अभियान” के अंतर्गत विवेकानंद वार्ड क्रमांक 21 में बड़ी उखरी में पूर्व मंत्री शरद जैन, पूर्व महापौर डॉ स्वति गोडबोले,पार्षद श्रीमती सोनिया रंजीत सिंह, पार्षद चेरीताल प्रतिभा भापकर के नेतृत्व में बूथ क्रमांक 125 में घर घर जाकर संपर्क कर मोदी जी के लिए समर्थन और आशीर्वाद मांगा।
इस अवसर पर रूपलाल पटेल, रंजीत सिंह ठाकुर, योगेश बिलोहा, राहुल बेन, नितिन मिश्रा, संदीप व्यास, प्रकाश दहिया, दीपक केसरवानी, गोलू अग्रवाल, अनुज रजक, सुमन राजपूत, रूपा दहिया,विध्येश भापकर सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।