21वीं सदी मैं बिजली के लिए तरसते हैं दर्जनभर गांव के ग्रामीण, कटौती की समस्या से नहीं मिल रही निजात

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के समनापुर जनपद अंतर्गत आने वाली लगभग दर्जनभर गांवों के ग्रामीण 21वीं सदी के डिजिटल युग में बिजली के लिए परेशान हैं। बताया गया कि गांवों में बिजली की कटौती इस कदर हो रही है कि 24 घंटे बिजली देने का दावा करने वाली कंपनी ग्रामीणों को बेमुश्किल से 4 से 5 घंटे बिजली मिल पा रही है, जिससे विद्युत से संबंधित कार्य प्रभावित हो रहे हैं,क्षेत्र में विद्युत से चलने वाले उपकरण भी बंद है,जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो मामले को लेकर विभागीय स्तर पर कई बार शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन अभी तक इस ओर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई,जिससे स्थानीय ग्रामीणों की परेशानी लंबे समय से बनी हुई है।जानकारी में बताया गया कि क्षेत्र के कंचनपुर,तितराही, भाजी टोला, बीजापुरी, अतरिया, खमरिया,चांदरानी, मानिकपुर पाटन, सरई,भालूचूहा सहित लगभग क्षेत्र के एक दर्जन से ज्यादा गांव में विद्युत की कटौती लंबे समय से जारी है, जिससे बच्चों की पढ़ाई,विद्युत से चलने वाले उपकरण जैसे टीवी, कंप्यूटर, पंखे, कूलर आदि का लाभ भी ग्रामीण नहीं ले पा रहे। खासकर बरसात के मौसम में रात के समय चारों और घनघोर अंधेरा होने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ जाती है,वैकल्पिक व्यवस्था के अलावा अन्य कोई व्यवस्था ग्रामीणों अंचलों में लोगों के पास नहीं होती,जिससे लोगों को परेशानी बढ़ जाती है।
– कूंड़ा उप केंद्र से विद्युत सप्लाई करवाने की मांग।
ग्रामीणों की माने तो क्षेत्र में समनापुर विद्युत वितरण केंद्र से क्षेत्र में विद्युत सप्लाई वर्षों से की जा रही है, गांव में लगाए गए विद्युत के तार भी अब जर्जर हो चुके हैं,जिससे हल्की हवा व बारिश में ही विद्युत के तार फाल्ट हो रहे हैं, जिससे कई दिनों तक क्षेत्र में विद्युत की सप्लाई बंद रहती है। लंबे समय से बनी समस्या को देखते हुए क्षेत्र के ग्रामीणों ने कूंड़ा विद्युत वितरण केंद्र से गांवों में विद्युत की सप्लाई करवाए जाने की मांग की जा रही है,ताकि लंबे समय से बनी समस्या से लोगों को निजात मिल सके। गौरतलब है कि डिजिटल युग में विद्युत की परेशानी होने से कई शासकीय कार्य सहित अन्य तरह के डिजिटल कार्य प्रभावित होते हैं, जिससे सैकड़ों ग्रामीण परिवारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बताया गया कि विद्युत विभाग द्वारा बिल की वसूली गांवों में पूरी तरह से की जाती है, लेकिन विद्युत की सप्लाई करने में कटौती लंबे समय से जारी है,जिसे रोकने विभागीय अमला द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा, जिससे स्थानीय लोगों में असंतोष व्याप्त है।



