पीएम आवास देने के नाम पर लिए दस हजार, अब मजदूरी भुगतान के लिए मांगी जा रही राशि
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के समनापुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत चांदरानी निवासी हितग्राही हेमंत ठाकुर ने जिला कलेक्टर से शिकायत कर पंचायत के रोजगार सहायक पर संगीन आरोप लगाए हैं। जिला कलेक्टर को जनसुनवाई में दी गई शिकायत में पीड़ित ने उल्लेख किया कि योजना के तहत पीएम आवास का लाभ देने के नाम पर पहले तो दस हजार रूपए ले लिए गए और अब मजदूरी भुगतान जारी करने के एवज में भी पांच हजार रुपए की मांग की जा रही है। परेशान पीड़ित ने मंगलवार को जनसुनवाई में जिला कलेक्टर से शिकायत करते हुए संबंधित रोजगार सहायक राधेश्याम ठाकुर के ऊपर कारवाही करने की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार पंचायत में रोजगार सहायक का बोलबाला है, जिससे रोजगार सहायक अपने हिसाब से ही हितग्राहियों को मनचाहा लाभ दे रहें हैं। ग्राम पंचायत चांदरानी में भेदभाव पूर्वक योजनाएं बनाई जाती है, जिससे विकास कार्यों के संचालन सही ढंग से नहीं हो रहे। पीड़ित ने पंचायत के रोजगार सहायक के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने की मांग करते हुए, पीएम आवास योजना के तहत शेष बची मजदूरी भुगतान जारी कराने की मांग की है।