181 में शिकायत करना पड़ा भारी, निराकरण के लिए बुलाए युवक से अभद्रता, जेल भेजने की धमकी
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के आदिवासी बाहुल्य जिले डिंडोरी में एक युवक को समस्याओं को लेकर सीएम हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत करना भारी पड़ गया, 181 में शिकायत दर्ज करवाना युवक को इस कदर भारी पड़ा कि युवक ने कार्यालय से भाग कर अपनी जान बचाई। मामला जिले के जनपद पंचायत डिंडोरी अंतर्गत ग्राम पंचायत सिमरिया गांव से सामने आया है, जहां पीड़ित युवक गुरूदयाल पिता धन्नु सिंह ने समस्याओं को लेकर सीएम हेल्पलाइन नंबर में क्रमशः तीन शिकायत दर्ज करवाई थी। युवक ने बताया कि मुख्य समस्याओं में राशन कार्ड बनाने, योजना के तहत पीएम आवास दिलाने सहित पत्नी की दो बच्चों के डिलीवरी टाइम का पैसा दिलाने के लिए पीड़ित ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कर निराकरण करने की मांग रखी थी। युवक ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार की शाम पंचायत के सचिव और रोजगार सहायक के द्वारा समस्याओं के निराकरण कराने जनपद पंचायत कार्यालय डिंडोरी बुलाया गया। कार्यालय में पहले से मौजूद जनपद सीईओ के सामने पीड़ित को खड़ा किया गया, जहां पीड़ित युवक ने मोबाइल की रिकॉर्डिंग चालू कर जिम्मेदारों के सामने अपनी समस्याओं को क्रमशः रखना चालू किया। मोबाइल रिकॉर्डिंग का आभास होते ही जिम्मेदार अधिकारी पीड़ित पर भड़क गए, गाली गलौज करते हुए हाथापाई तक कि गई। जिम्मेदार लोगों के द्वारा लगातार युवक को जेल भेजने की धमकी देते रहे, दहशत में आ कर युवक ने चोरी-छिपे कार्यालय से भागना ही मुनासिब समझा, तब कहीं जा जाकर पीड़ित ने राहत की सांस लेते हुए दूसरे दिन कोतवाली थाने में शिकायत कर अपनी आपबीती बताई है। गौरतलब है कि युवक को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा था, जनसुनवाई में भी शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही थी, जिससे युवक परेशान होकर कार्यालयों के चक्कर काट रहा था। पीड़ित युवक गुरूदयाल ने बताया कि मामले को लेकर जनसुनवाई में पिछले तीन बार से आवेदन कर चुके है, बावजूद समस्याओं का समाधान ना होने के चलते मजबुरन में उसने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करवाई थी, ताकि समस्याओं का समाधान हो सके। लेकिन यहां समस्याओं को सामने रखना और निराकरण करवाना महंगा साबित हो गया, निराकरण होने के बदले उल्टा युवक को जनपद कार्यालय से भाग कर अपनी जान बचानी पड़ गई।