खेती किसानी के लिए बैल लेकर घर जा रहे किसान को वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर दर्दनाक मौत
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। कोतवाली थाना अंतर्गत कुकर्रामठ गांव निवासी किसान राममिलन राठौर पिता स्व.भूपत सिंह राठोर खेती किसानी के लिए विक्रमपुर से बैल खरीदकर वापस अपने गांव पैदल आ रहे थे, तभी डिंडोरी-अमरकंटक मुख्य मार्ग पर टांकी नाला के पास दुर्घटना का शिकार हो गए। बताया गया कि हाई स्पीड बोलेरो वाहन ने किसान को जोरदार टक्कर मारते हुए घटनास्थल से फरार हो गया और किसान की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी अनुसार शनिवार की रात लगभग 10:30 बजे गांव के ही एक अन्य किसान के साथ दोनों व्यक्ति विक्रमपुर से बैल खरीद कर वापस अपने घर जा रहे थे, तभी रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गए। किसान की मौत के बाद अब परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है, मृतक किसान के तीन बेटियां भी हैं, जिससे हालात और भी ज्यादा दयनीय है। घटना के बाद जिला अस्पताल में दोपहर दो बजे पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, परिजनों ने नर्मदा किनारे ही किसान का अंतिम संस्कार किया गया। मामले को लेकर समनापुर तिराहे, पेट्रोल पंप तथा एक अन्य सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि गाड़ासरई थाने की पुलिस गाड़ी व टक्कर मारकर फरार होने वाले वाहन साथ-साथ लगभग आगे पीछे ही चल रहे थे। अब सवाल यह उठता है कि किसान को टक्कर मारने वाले बलोरों वाहन मौके से फरार हो गई तो पीछे चल रही गाड़ासरई पुलिस ने वाहन को पकड़ने की दिलचस्पी क्यों नहीं दिखाई। वाहन का पिछा करने की वजह उल्टा कोतवाली थाने डिंडोरी को पहले सूचित करना ही मुनासिब समझा। अगर गाड़ासरई पुलिस चाहती तो वाहन को आसानी से पकड़ा जा सकता था, लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया, जो कई गंभीर सवाल खड़ा कर रही है। ग्रामीणों के बताए अनुसार कहीं ऐसा तो नहीं की पुलिस संरक्षण में ही वाहन को घटनास्थल से फरार करवा गया हो। फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है, जांच के बाद ही मामले में और भी ज्यादा खुलासा हो सकेगा। मामले को लेकर प्रारंभिक तौर में कोतवाली पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ हत्या का मुकदमा कायम करते हुए जांच में लिया है।