प्रिंस सलूजा को कांग्रेस कोमी एकता जिला जबलपुर का ग्रामीण अध्यक्ष मनोनित

जबलपुर दर्पण। राजेन्द्र पाल सिंह (प्रिंस सलूजा) को म.प्र. कांग्रेस कमेटी के सम्मानीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री की मंशानुसार एवं उपाध्यक्ष व प्रभारी समस्त प्रकोष्ठ व कोम एकता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जे. पी. धनोतिया जी व स. सच सलूजा के अनुमोदन में जबलपुर कोमी एकता प्रकोष्ठ ग्रामीण का अध्यक्ष बनाया गया है, मैं श्री कमल नाथ जी एवं स. सच सलूजा जी को धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने पहले सात जुलाई को सिख समाज की बैठक रखी थी मेरे प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए सरकार आने पर सिख धर्म स्थलों की मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन स्थल में जोडने का वादा किया और मुझे उनके द्वारा कोमी एकता जिला जबलपुर ग्रामीण का अध्यक्ष का पद देकर नवाजा गया।



