जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

13 वर्षीय कनक वाकुलकर अपना जन्मदिन कदम परिवार के साथ मनाया

जबलपुर दर्पण। कदम एक ऐसी संस्था है। जो आज के युग में छोटे-छोटे बच्चों को नीम के प्लीज देकर नए पौधों का निर्माण करने के लिए और पर्यावरण अहमियत बताने के लिए दिन-रात प्रयासरत है उसी के चलते सुश्री सोनिया वाकुलकर नेशनल मीडिया फाउंडेशन प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया कि निवोलियों के द्वारा नीम के कुछ ढाई सौ पौधे उन्होंने घर पर तैयार किए हुए हैं अपने घर की एक नीम के पौधे से वैसे ही प्रत्येक नागरिक अगर सोच ले तो एक पौधा भी लगाए तो कम से कम जितनी उम्र का वह होगा उतने ही नीम के पौधे उसके आसपास होंगे एक नीम के पौधे से लाखो बीज उत्पन्न होते हैं। सोनिया जी ने यह भी बताया कि उनके घर में चार प्रकार के जासून है और तीन प्रकार के गुलाब हैं तीन प्रकार की से बनती है जिनकी कलम बनाकर नए पौधे तैयार किए जा रहे हैं जोकि कुछ नई जगह में दान किए जाएंगे और वहां की सुंदरता बढ़ाएंगे वैसे ही 500 पीपल के पौधे 1000 नीम के पौधे लगाने का इस साल संकल्प लिया है। अभी तक जितने भी आश्रम गाडरवारा नरसिंहपुर रामघाट और कई स्कूल हनुमान मंदिर शासकीय कन्या शाला ब्लू मून इंग्लिश मीडियम स्कूल जहां पर भी पौधे लगाए गए हैं सारे सुरक्षित हैं। अब कुछ नई जगह चिन्हित की गई है जिनमें ऐसे पौधे लगाएंगे जिसमें सबसे ज्यादा औषधि और सबसे ज्यादा ऑक्सीजन लोगों को मिले, आज की नई पीढ़ी को विकास और उन्नति प्रदान करने के लिए उनका पर्यावरण से जुड़ाव और पर्यावरण की जानकारी बारीकियों के साथ समझाना एक नए युग का निर्माण करना जैसे हैं हम पर्यावरण से बहुत ज्यादा जुड़े हुए हैं इसलिए पर्यावरण के लिए आत्मा से कार्य करना चाहते हैं और करते रहेंगे।
योगेश घनौरे अध्यक्ष जिन्होंने कदम के बारे में बच्चों को ढेर सारी जानकारी दी और पर्यावरण से रिश्ता बनाया बच्चों का जैसे एक दोस्त से बनता है वैसे ही एक पौधे को उनका दोस्त बनाया , सीमा चतुर्वेदी जी ने कदम की नित नए प्रयासों की बारे में चर्चा की अरुण निखरा जी जोकि कदम के वीकली प्रभारी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कदम फाउंडेशन 12 मई को रजिस्टर्ड किया गया और उसमें एक मिनिमम राशि उन्होंने जमा की और भी कई लोग जमा कर रहे हैं जिसके ब्याज से पौधों की देखरेख होगी।शरद नेमा जी की अनुशंसा पर सुश्री सोनिया वाकुलकर नेशनल मीडिया फाउंडेशन प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष को कदम का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया, प्रत्येक स्कूलों में जाकर कदम प्रत्येक बच्चों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है। कैफी आज़मी ने आज बड़ी अनूठी बात कही आज हमारे समाज में जेंडर का बड़ा ही ताना-बाना बुना जा रहा है अगर हम इस नजरिए को बदल दें कि कौन लड़का है लड़की है या आदर्श है तो हमारे जिंदगी में और भी अच्छे परिणाम आ सकते हैं पर्यावरण में अधारताल के प्रभारी के साथ-साथ महिलाओं के हित के लिए अग्रसर हैं। राम जी अग्रवाल ने बताया कि समाज के बहुत सारे गार्डन उनको हरे-भरे करने के लिए मिल रहे हैं जिसमें से अभी कुछ पाक के नाम जो कि कदम को सुकृत कर उसको हरा-भरा और सुसज्जित करने में सहयोग प्रदान करेंगे कदम के साथ और कदम मिलकर चलेंगे, सीमा चतुर्वेदी जी ने कहा कि हमारी प्रत्येक बच्चों से निवेदन है कि जिन भी स्कूलों में नीम के बीच मतलब निबोली के पैकेट अगर नहीं पहुंच पा रहे हैं तो हमारे कदम संस्थान को जानकारी दें और वहां से नीम के बीज के पैकेट ने जिससे कि हो सकता है आपके स्कूल आपके गली आपके मोहल्ले में किसी को ₹100000 या साइकल या कोई नया इनाम मिल सकता है खुल सकता है इसलिए पौधे जरूर लगाएं और इस मुहिम को और भी ज्यादा आगे बढ़ाएं। प्रतिष्ठा द्विवेदी जो कि दिव्यांग क्रिकेट की हेड है आज उन्होंने बताया कि लंबे अंतराल से उन्हें कदम संस्था में लोग आमंत्रित कर रहे थे, मगर किन्हीं कारणों के चलते वह कदम से कदम नहीं मिला पा रही थी मगर उन्होंने भी संकल्प लिया कि जितना भी हो सकेगा हंड्रेड परसेंट तो नहीं लेकिन कम से कम 2 वर्ष है वह अपना अमूल्य वक्त सभी के साथ कदम से कदम मिलाने में देंगे और पर्यावरण को आगे बढ़ाएंगी श्रीमती मीना वाकुलकर ,आशीष ,प्रियंका कार्तिक ,कनक ,सुनीता शिवहरे देव कुमार दुबे ,राम जी अग्रवाल गुप्ता जी, आराधना ,रीता गढ़वाल रिया,मनोज ,लखविंदर, अमित खान, आदि रहे उपस्थित

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page