अमर शहीद संगीत सूर्यवंशी का परिवार अब हमारा परिवारःमहापौर
जबलपुर दर्पण। जबलपुर के मढ़ई निवासी 27 वर्षीय वीर शहीद सपूत संगीत सूर्यवंशी के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने और परिवार को संबल देने के पश्चात आज फिर से महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू मढ़ई स्थित संस्कारधानी जबलपुर मढ़ई के शहीद सपूत संगीत सूर्यवंशी के घर पहुॅंचकर परिवारजनों से भेंट की और हाल चाल जाना। इस मौके पर महापौर श्री अन्नू ने शहीद के माता-पिता, और तीन भाईयों से मिलकर कहा कि संगीत का परिवार हमारा परिवार है, इस परिवार पर कभी भी किसी प्रकार की तकलीफ नहीं आने देगें। इसके लिए महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने खुद आगे बढ़कर सहयोग करने तथा शासन से हर स्तर पर सहयोग कराने का आश्वासन दिया, जिसपर शहीद संगीत के परिजनों के आंसू छलक आए।
हाल-चाल जानने के बाद महापौर श्री अन्नू ने परिजनों से कहा कि आप सब हमारे परिवार के मुख्य सदस्य हैं, आप सबको संबल देना और सहयोग करना हमारा काम है। हम बेटे के रूप में आप सबके लिए समर्पित भाव से स्वयं और शासन से चर्चा कर जो भी संभव हो सकेगा परिवार की तरक्की के लिए करूॅंगा। इस अवसर पर सभी ने महापौर को आत्मीयभाव से आशीर्वाद दिया। महापौर ने आशीर्वाद के बदले परिवार की सेवा और बेहतर भविष्य के लिए मदद करने का आश्वासन दिया। महापौर के साथ इस मौके पर रामकुमार यादव, मथुरा चौबे, कमलेश सिंह, राजकुमार, सुनील, रमेश रैकवार, जय कुमार, मनोज दुबे, टीमाराम आदि उपस्थित रहे।