डायबिटीस अभियान के राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम की शुरुआत संस्कारधानी से
जबलपुर दर्पण । वर्तमान समय में देश की वयस्क जनसंख्या का लगभग 25% डायबिटीस और प्रीडायबिटीस से ग्रस्त है। हृदयरोग, लकवा, किडनी रोग, अंधत्व के पीछे भी डायबिटीस का होना एक महत्वपूर्ण कारण है। चूंकि प्रारंभ में डायबिटीस के कोई लक्षण नहीं होते अतः डायबिटीस से ग्रसित मरीज बिमारी की उपस्थिति से अनिभिज्ञ रहते हैं। डायबिटीस के घातक प्रभावों की भी कोई चेतावनी नहीं रहती और बहुत बार डायबिटीस के स्थायी कुप्रभाव होने के बाद ही मरीज को इसका पता चलता है। संसाधनों एवं जानकारी की कमी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में डायबिटीस एवं उसके स्थायी कुप्रभावों (कॉम्पलीकेशन) शहरों की तुलना में अधिक पाये जाते हैं, इन्हीं कारणों से डायबिटीस विशेषज्ञों की विश्व की प्रमुखतम संस्था रिसर्च सोसायटी फॉर दी स्टडी ऑफ डायबिटीस इन इंडिया (आर. एस. एस. डी.आई.) द्वारा डायबिटीस एवं उसके कॉम्पलीकेशन के निराकरण के लिये विलेज एडॉपशन प्रोग्राम प्रारम्भ किया जा रहा है। संपूर्ण देश में संचालित होने वाले इस महत्वपूर्ण प्रयास की विधिवत शुरूआत जबलपुर से हो रही है। जानकारी देते हुए डायबिटीस विशेषज्ञ डॉ. परिमल स्वामी एवं डायबिटीस और हारमोन विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि आर. एस. एस. डी.आई. के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. बी. एम. मक्कर स्वयं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। डॉ. परिमल स्वामी ने बताया कि इस अवसर पर जबलपुर में ही विकसित विलेज एडॉपशन रोडमेप भी जारी किया जा रहा है जो सारे देश में एक गाईडलाईन की तरह उपयोग किया जायेगा। डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम चरण में 20 और द्वितीय चरण में लगभग 100 ग्रामीण क्षेत्रों को डायबिटीस से अभिरक्षा के लिए गोद लिया जायेगा, इस वृहत कार्य को किसी एक व्यक्ति या संस्था द्वारा नहीं किया जा सकता है अत ग्रामीण क्षेत्र से सामाजिक कार्यकर्त्ता, ग्रामीण चिकित्सकों, नर्सिंग एवं न्यूट्रिशन संस्थाओं के स्टूडेंस, शहरी चिकित्सकों एवं मल्टी स्पेशलिटी अस्पतालों को इस उपक्रम में भागीदार बनाया जा रहा है। शहर से प्रारंभ होने वाले इस राष्ट्रीय स्तर के प्रोग्राम में जबलपुर इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइसेंस, जबलपुर हॉस्पिटल एन्ड रिसर्च सेंटर. एम. एच. होम साइंस कॉलेज का न्यूट्रीशन विभाग, प्रायमरी हेल्थ केयर हॉस्पिटल एवं अविरल उर्जा फांउडेशन का सहयोग रहेगा। 23 जुलाई 2023 रविवार को सुबह 10 बजे आई.एम.ए. हॉल, राईट टाउन में होने वाले कार्यक्रम में डॉ. बी. एम. मक्कर के साथ दीदी ज्ञानेश्वरी जी, महापौर श्री जगत बहादुर सिंह, विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री अजय विशनोई, डॉ. राजेश धीरावाणी, डॉ. पवन स्थापक, डॉ. अखिलेश गुमास्ता.. म.प्र. आर एस. एस. डी. आई के अध्यक्ष डॉ. सुबोध बांझल, डॉ. अमरेन्द्र पांडे और डॉ. अविजित विश्नोई के साथ शहर के गणमान्य चिकित्सक एवं नागरिक उपस्थित रहेंगे।