अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर दर्पण । पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) श्री संजय कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.), एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री तुषार सिंह के मार्ग दर्शन में थाना माढेाताल की टीम द्वारा 1 आरोपी को 325 पाव अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी माढोताल श्रीमती रीना पाण्डे शर्मा ने बताया कि रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति कठौंदा की ओर से अपनी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 सीएम 9766 में प्लास्टिक की बोरियों में भारी मात्रा में शराब लिये कठौंदा मोड़ से कटंगी वायपास की ओर बेचने के लिये जा रहा है सूचना पर कठौंदा मोड़ हनुमान मंदिर के पास दबिश देते हुये नाकाबंदी की गई जहां कुछ समय बाद ग्राम कठौंदा की ओर से मुखबिर के बताये नम्बर की मोटर सायकल आते दिखी मोटर सायकल चालक को रोकने का प्रयास किया जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूछने पर अपना नाम संदीप दाहिया उम्र 32 वर्ष निवासी झण्डा चौक रांझी बताया जो प्लास्टिक की बोरियों में 325 पाव देशी शराब कीमती 32 हजार रूपये की रखे मिला जिसे मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 सीएम 9766 सहित जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार आरोपी संदीप दाहिया द्वारा पूर्व में अपने साथियों के साथ मिलकर कटंगी रोड स्थित रायल इन होटल में नकली पुलिस बनकर होटल में रुकने वाले व्यक्तियों के नाम पता पूछे गए थे जिस पर आरोपी के विरुद्ध थाना माढ़ोताल में अपराध क्रं.460/23 धारा 419,384,386,506,34 भादवि कायम किया गया था तथा आरोपी के विरुद्ध पूर्व से थाना रांझी में 04 अपराध पंजीबद्ध है जो थाना रांझी के अपराध क्रं.398/23 धारा 384,34 भादवि में फरार है जिस पर 1000/-रुपए की ईनाम उद्घोषणा की गई थी ।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकडने में उप निरीक्षक नरेश कुमार झारिया, सहायक उप निरीक्षक दयाशंकर सेन, प्रधान आरक्षक हिमलेश, महेन्द्र प्रताप, प्रेम नारायण आरक्षक सुदीप ठाकुर, शशि प्रकाश, दिनेश दुबे की सराहनीय भूमिका रही।