जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

नशीले इंजैक्शन के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी ने की संयुक्त बैठक

जबलपुर दर्पण । दोपहर 12 बजे पुलिस कन्ट्रोलरूम में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से) द्वारा नशीले इंजैक्शन के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा की उपस्थिति में ड्रग इंस्पैक्टर एवं क्राईम ब्रांच में पदस्थ अधिकारियों की एक बैठक ली गयी।
बैठक में नगर पुलिस चौकी रांझी श्री देवेंद्र प्रताप सिंह चौहान , उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री सुशील चौहान, थाना प्रभारी रांची श्री सहदेव राम साहू, ड्रग इंस्पैक्टर श्री शरद जैन एवं देवेन्द्र जैन सहित क्राईम ब्राच में पदस्थ अधिकारी थे। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से) ने कहा कि नशे का सेवन निश्चित तौर पर युवा पीढी को खोखला कर रहा है, नशे का आदी हो जाने पर नशे की पूर्ति हेतु युवा वर्ग चोरी, लूट, नकबजनी जैसी घटनायें करने लगते हैं, इस पर अंकुश लगाना बेहद जरूरी है। नशीले इंजैक्शन बेचने की शिकायतें आती रहती हैं, नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त आरोपी पकड़े भी जा रहे हैं, पकड़े गये नशीले इंजैक्शन का सोर्स पता कर सम्बंधित का ड्रग लायसेंस निरस्त करायें इसके साथ ही पता करें कि बिना प्रिस्कृप्शन के किनके द्वारा नशीले इंजैक्शन बेचे जा रहे हैं ताकि प्रभावी कार्यवाही की जा सके।

रांझी पुलिस की कार्यवाही, नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 164 नग नशीले इंजैक्शन जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी तथा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे तथा नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में थाना रांझी टीम द्वारा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर 164 नशीले इंजैक्शन जप्त किये गये है।
थाना प्रभारी रंाझी श्री सहदेव राम साहू नेे बताया कि शाम विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सामुदायिक भवन बापूनगर के पास आकाश सोनकर , राज सोनकर नशा करने वालों केा नशीली दवाई के इंजेक्शन बेच रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई बापूनगर सामुदायिक भवन के पास आकाश सोनकर तथा राज सोनकर भवन खड़े दिखे, पुलिस को देखकर राज सोनकर भाग गया घेराबंदी कर आकाश सोनकर को पकडा गया जो एक प्लास्टिक की पन्नी में फेनिरामाईन मैलेट इंजैक्शन आईपी पेकाविल 10 एमएल वाले 82 नग इंजेक्शन, तथा बुप्रेनोरफिन इंजैक्शन आईपी ब्यूपिन 82 नग, बुप्रेनोरफिन इंजैक्शन आईपी ब्यूपिन के 20 नग फटे रेपर तथा तीन कागज के फटे डिब्बे रखे हुये मिला उक्त नशीले इंजेक्शन के संबंध में पूछताछ पर आकाश चौधरी निवासी गनेश गंज स्कूल के सामने बडा पत्थर से 100 रूपये में एक सेट के हिसाब से खरीदना एवं नशा करने वालों केा 200 रूपये में बेचना बताया। आरोपी आकाश सोनकर उम्र 26 वर्ष निवासी बापू नगर रांझी के कब्जे से उक्त नशीले इंजेक्शन जप्त करते हुये आरोपी आकाश सोनकर , राज सोनकर , आकाश चौधरी निवासी गणेश गंज स्कूल के सामने बडा पत्थर रांझी के विरूद्ध धारा 328 भादवि तथा 5/13 ड्रग्स कंट्रोल एक्ट तथा 18(सी) औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी केा नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार करने में सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक प्रदीप तिवारी, आरक्षक मनीष पटैल, संदीप की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page