नगर परिषद् प्रांगण पाटन में आयोजित “मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना” एक दिवसीय कार्यशाला
जबलपुर दर्पण । नगर परिषद् प्रांगण पाटन में आयोजित “मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना” एक दिवसीय कार्यशाला के मुख्य अतिथि माननीय श्री अजय विश्नोई जी रहें। एक दिवसीय विकासखण्ड कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को अभ्यर्थी की पात्रता – जिनकी आयु 18 से 29 वर्ष तक हो, जो म.प्र. के स्थानीय निवासी हो, जिनकी शैक्षणिक योग्यता और 12वी./आईटीआई उत्तीर्ण या उससे उच्च हो, स्टाइफंड एवं उसमें पंजीयन करने आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में शोभा सिंह यादव शासकीय महाविद्यालय पाटन के प्राचार्य डॉ. सुनीता शर्मा के मार्गदर्शन में लगभग 100 से भी अधिक छात्र-छात्राएं एवं महाविद्यालयीन स्टॉफ डॉ. बाज़गा अतहर, डॉ. विभा पाण्डेय, डॉ. राजकुमारी सेन, श्रीमति तौकीर खान, डॉ. गीता शर्मा, श्री पुनीत मरवाह, डॉ. आशीष जैन, डॉ.सुनील गिरी एवं श्री मुकेश कुमार विश्वकर्मा की सहभागिता रहीं।