भगवान शंकर जी का अभिषेक कर गाए सावन के गीत

जबलपुर दर्पण। राधिका यादव क्लब के द्वारा श्रावण मास में हरियाली उत्सव हर्षोल्लास के साथ महिलाओं ने मनाया, जिसमें देवो के देव महादेव शंकर जी के अभिषेक सामग्री नाम की हाऊजी भी हुई। सभी महिलाओं ने हरे रंग की साड़ियां, चूड़ियां, बिंदी, फूलों के जेवर व मेंहदी लगाकर शृंगार करके हरियाली उत्सव में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया, और प्रतियोगिता में विजेताओं को एक से बढ़कर एक पुरुस्कार भी क्लब की महिलाओं ने प्रदान किए, साथ ही महिलाओं ने सावन के गीत गाए एवं सावन के झूलों का आनंद भी लिया और नृत्य भी किया। इस अवसर पर श्रीमति सुधा यादव, लवली, विनीता, कविता, प्रभा, तृप्ति, कमला, दीपिका, जयश्री, सोना, अंजू, ज्योति, वंदना, नेहा, नीतू, अर्चना, रानी आदि महिलाएं मौजूद रही ।



