बच्चों ने गरबा कर रावण का दहन किया विजयदशमी की खुशी मनाएं

जबलपुर दर्पण। नवरात्र के उपलक्ष्य में गोल्डन स्टार स्कूल, अशोक नगर, अधारताल में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गरबा का आयोजन किया गया, इस अवसर पर संपूर्ण शाला परिसर को फूलों से सजाया गया, शाला की संचालिका श्रीमति अनामिका सिंघई के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया, तथा बच्चों ने देवी माँ की आरती गरबा प्रस्तुति देते हुए की, कुशल नेतृत्व में बच्चों द्वारा स्कूल में गरबा एवं दसमुखी दशानन रावण का दहन कर, विजयदशमी पर्व की खुशियां मनाई, इस सफल आयोजन में श्री राम किशोर जी के नेतृत्व में किया गया, कार्यक्रम में शाला की उपसंचालिका रुपाली श्रीवास, मधु सोंधिया तथा सभी शिक्षक, मैडम, स्टाफ और बच्चे उपस्थित थे।कार्यक्रम में बच्चें राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान, नौ देवियां के विविध रूप में आए, जो बहुत ही आकर्षक लग रहें थे, तत्पश्चात बच्चों एवं शिक्षकों ने गरबा की मनमोहक प्रस्तुति दी,शाला की संचालिका श्रीमति अनामिका सिंघई ने बच्चों को बताया कि किस तरह से अधर्म पर धर्म की जीत के उपलक्ष्य में दशहरा का उत्सव मनाया जाता है, अंत में रावण दहन करने के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।



