विकास पर्व में हो रहे करोड़ों के शिलान्यास और लोकार्पण, इधर दलदल भरें मार्गों पर हर-दिन गुजरते ग्रामीण

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। मध्य प्रदेश के शिवराज सरकार एक तरफ जहां हर दिन करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले निर्माण कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम इन दिनों कर रही है। वहीं दूसरी ओर आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडोरी में ऐसे कई गांव है, जहां के ग्रामीण आज भी बरसात के मौसम में हर दिन दलदल भरें मार्गों से होकर गुजर रहे हैं। गांव तक पहुंचने के लिए पक्की सड़कें नहीं है, इमरजेंसी हालातों के लिए वाहन भी गांवों में नहीं पहुंचती। ऐसा ही एक मामला जनपद पंचायत बजाग के ग्राम गन्नागूडा पाटन के नीचे टोला में सामने आया है, जहां आने जाने का रास्ता बहुत ही कीचड़ भरा होता है। ग्राम के बुजुर्ग बौखसिंग मरावी ने बताया कि ग्राम पंचायत के द्वारा इस सड़क पर मिट्टी डलवाई गई थी, जबकि यहां पर मुरुम और पत्थर डालना था, पर मिट्टी डाल दी जो पहले बारिश के पानी में ही बह गई। बताया गया कि बारिश शुरू हुई हैं, तब से इसी तरह के कीचड़ भरे रास्तों से होकर हम लोगों का मजबूरी में आना जाना पड़ रहा है। बताया गया कि मामले को लेकर ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव भी इस और कोई ध्यान नही दे रहे। गांव के ही केहर सिंह वारले ने बताया कि हमारे नीचे टोला मुहल्ले में तीस से चालीस परिवार निवास करते है, जिसमे छोटे छोटे स्कूली बच्चे भी शामिल है, जिन्हें ज्यादा परेशानी हो रही है, जबकि इसी सड़क से लोग हर दिन नर्मदा नदी भी आते जाते है, लेकिन सड़क इतनी खराब है कि लोगों के पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा हैं, वावजूद ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा सड़क मार्ग की को कोई ठोस व्यवस्था नही की जा रही हैं। मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पहले यहां पर ठोस मुरुम और पत्थर गिराए जाए, जिसके बाद सड़क पर गिट्टी डालकर ग्रेवल रोड बनाया जाए। गांव में इसी तरह के कीचड़ भरे मार्ग से होकर छोटे-छोटे स्कूली बच्चे गाड़ासरई के स्कूलों में आते है, जिससे सड़क से निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसी मार्ग पर बच्चे कई बार गिरकर घायल भी हो चुके है। बच्चों की परेशानी को देखते हुए ग्राम के स्थानीय लोगों ने श्रमदान करते हुए कच्ची सड़क की मरम्मत किया है, ताकि आवागमन को सुलभ बनाया जा सके। मामले को लेकर जनपद पंचायत में बैठे जिम्मेदार जनपद सीईओ से बात की गई, उनका कहना है कि आपके माध्यम से मामले की जानकारी लगी हैं। समस्या को लेकर मैं पता करके उस रोड को दिखवाता हूं, फिलहाल सड़क मार्ग की उचित व्यवस्था की जाएगी।