महिनों गुजर गए भूमि-पूजन को पर नहीं हुआ पक्की सड़क मार्ग का निर्माण

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। डिंडौरी जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 14 और 15 के वार्डवासी सड़क को लेकर काफी ज्यादा परेशान हैं, स्थानीय लोग अब रोड़ नही, तो वोट नही के नारे लगा रहे हैं। वार्डवासी रोड की मांग को लेकर आगमी विधान सभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दे रहे है, वार्ड वासीयों का आरोप है कि डिंडोरी मंडला मुख्य हाईवे के पास मोहन नरबदिया के घर के पास से बिरसा मुंडा स्टेडियम के लिए रोड निर्माण करने के लिए नगर परिषद ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है, साथ ही भूमि पूजन भी किया जा चुका है, लेकिन अभी तक रोड़ का काम चालू नही कराया गया है। गौरतलब है कि सड़क मार्ग जर्जर होने के साथ साथ सड़क की चौड़ाई भी कम है, जिस कारण एक वाहन से दूसरा वाहन मार्ग से नही निकाल पाते। पक्की सड़क मार्ग बनाने की मांग को लेकर वार्ड वासीयों ने सड़कों में उतरकर रोड की मांग कर रहे हैं। स्थानीय लोग रोड़ नही, तो वोट नही के नारे लगाते हुए आगामी विधान सभा चुनाव में वोट नहीं करने का फैसला बना रहे हैं। अगर देखा जाए तो जिले भर में ऐसे ही दर्जनों ही शिलान्यास, भूमि पूजन और लोकार्पण करके राजनेताओं ने वाहवाही लूटी है, लेकिन जमीनी स्तर पर निर्माण कार्य शुरू तक नहीं करवाए गए, जिससे जिले में हो रहे विकास कार्यों का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में आज भी ग्रामीण पक्की सड़कें न होने से परेशान हैं, कीचड़ भरे रास्तों से होकर हर दिन गुजर कर ग्रामीण दैनिक कार्यों को निपटा रहे हैं।