आपरेशन क्लीन स्वीप के तहत मंडला पुलिस की कार्यवाही
थाना महाराजपुर पुलिस ने 1 लाख कीमती 10.2 ग्राम स्मेक के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
मंडला दर्पण। पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी तथा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा जिला अंतर्गत अवैध शराब, गांजा, स्मैक इत्यादि अवैध मादक के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु *“आपरेशन क्लीन स्वीप“* चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अवैध शराब, गांजा, स्मैक इत्यादि अवैध मादक की तस्करी/व्यापार में लिप्त व्यक्तियों की सूचना देने हेतु नारकोटिक्स हेल्पलाईन मोबाईल नम्बर *7587644166* भी जारी किया गया।
घटना का विवरण:-
दिनांक 06 अगस्त 2023 को मुखबिर की सूचना पर महाराजपुर पुलिस टीम द्वारा कारिकोन, महाराजपुर ऑटो स्टैंड पहुंचकर घेराबंदी करके एक व्यक्ति को पकड़कर तलाशी के दौरान एक सफेद रंग की प्लास्टिक की लॉकिंग पारदर्शी पन्नी के अंदर रखी प्लास्टिक की पारदर्शी लॉक वाली पन्नी में कुल पैकेट में 10.2 ग्राम मादक पदार्थ में कीमत ₹102000 होना पाया गया। आरोपी कमलेश चुटेले पिता गोपी प्रसाद चुटेले उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 11 स्वामी सीताराम वार्ड मंडला थाना कोतवाली जिला मंडला के कब्जे से मादक पदार्थ जप्त कर थाना महाराजपुर में अपराध क्रमांक 364/23 धारा 8/21 एनडीपीएस अधिनियम का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
भूमिका:-
उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक गिरीश शर्मा थाना महाराजपुर, उप निरीक्षक उदयवीर सिंह तोमर थाना महाराजपुर, सउनि रमेश पाल, सउनि हेमचंद्र बरमैया प्रधान आरक्षक संजय बाजपेई, रोशन नेगी, आर शिवा नाविक, आरक्षक प्रियांश पाठक, मनोहर धुर्वे, देवेंद्र ताराम, महिला आरक्षक ज्योति एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।